रणजी में 10 विकेट लेने वाले को धोनी की टीम ने IPL मेगा नीलामी में दिया बड़ा तोहफा, क्रिकेटर पर करोड़ों की बरसात

Anshul Kamboj at csk: रणजी में 10 विकेट लेने वाले और अपने प्रदर्शन से धमाका करने वाले अंशुल कंबोज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.40 करोड़ में लिया.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अंशुल कंबोज

Story Highlights:

IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा नीलामी में चेन्नई ने कमाल के खिलाड़ियों को खरीदा है

Anshul Kamboj: अंशुल कंबोज को चेन्नई ने 3.40 करोड़ में लिया

Chennai Super Kings: कंबोज ने रणजी में 10 विकेट लिए थे

Anshul Kamboj at csk: हरियाणा के ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में बड़ी रकम मिली है. 25 नवंबर से शुरू हुए जेद्दा में इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. 5 बार की चैंपियन टीम ने कंबोज को खरीदने के लिए 3.40 करोड़ रुपए खर्च किए. कंबोज की बेस कीमत मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए थी. ऐसे में उन्हें लेने की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अंत में चेन्नई ने 3.40 करोड़ में अपना बना दिया. कंबोज एक ऑलराउंडर हैं.

रणजी में चटकाए हैं 10 विकेट


कंबोज उस वक्त सुर्खियों में आए जब वो रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे. उन्होंने हरियाणा के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ ये कमाल किया. कंबोज ने 30 ओवरो फेंके और 49 रन देकर कुल 10 विकेट लिए. केरल की टीम 291 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में 23 साल के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया था.

कंबोज का जन्म साल 2000 में हरियाणा में हुआ था. ऐसे में उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने 24.47 की औसत के साथ कुल 57 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.12 की रही है. इसमें उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल लिए हैं. लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 में वो 97 विकेट ले चुके हैं. 

कंबोज ने हाल ही में इंडिया ए के लिए इमर्जिंग एशिया कप में खेला था और कुल 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ कंबोज ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं दलीप ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने इंडिया सी के लिए कुल 16 विकेट लिए थे. इसमें 5 पारी में उन्होंने 17.12 की औसत से विकेट लिए लिए थे. उनका बेस्ट आंकड़ा इंडिया बी के खिलाफ 69 रन देकर 8 विकेट था. 

कंबोज ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू किया था जब वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे. तीन मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. कंबोज ने हरियाणा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के साल 2023-24 सीजन के 10 मैचों में कुल 17 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS : विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड देना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह, जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share