आईपीएल 2025 सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स जहां शानदार फॉर्म में चल रही है. वहीं उनकी टीम से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. मैक्सवेल आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक छह मैच खेल चुके हैं और उनके नाम सिर्फ 41 रन दर्ज हैं. जबकि सिर्फ 8.20 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में मैक्सवेल को अब चेतेश्वर पुजारा ने सुनाया और बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ग्लेन मैक्सवेल पर भड़के पुजारा
ग्लेन मैक्सवेल को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
उसके बैटिंग करने का स्टाइल नहीं बदला और उसका आईपीएल के प्रति नजरिया भी नहीं बदला है. कई बार ऐसा हुआ है जब वो लापरवाह नजर आए है. वो आज से आठ साल पहले जैसे थे, ठीक उसी तरह खेल रहे हैं. कई बार आपको एक खिलाड़ी के तौरपर जागने की जरूरत होती है.
पुजारा ने आगे कहा,
आपको ये महसूस होना चाहिए कि आपको खेलने का मौक़ा मिल रहा है और आप एक ऐसी फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा बन रहे हैं जहां चीज़ें दांव पर लगी हुई हैं. कई बार खिलाड़ी लापरवाह हो सकता है, उसे इस बात की चिंता नहीं होती कि क्या हो रहा है. मुझे यकीन है कि वह प्रदर्शन करना चाहता है, लेकिन जब आप प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो आपको बस अपने आपको बेहतर बनाने की ज़रूरत होती है. उसे बैलेंस खोजना होगा उनकी जगह अगर कोई और खिलाड़ी होता तो वह प्लेइंग XI से बाहर होता.
ग्लेन मैक्सवेल को कितनी रकम मिली ?
36 साल के हो चुके ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन से पहले आरसीबी की टीम ने उनको रिलीज कर दिया था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उनको 4.2 करोड़ की रकम से शामिल कर लिया था. लेकिन मैक्सवेल अपनी रकम के हिसाब से बिल्कुल भी नहीं खेल पा रहे हैं. मैक्सवेल के नाम छह मैचों में 41 रन दर्ज हैं और वह चार विकेट ले चुके हैं. जबकि आईपीएल में अभी तक 140 मैचों में उनके नाम 2812 रन और 41 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT