चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक में महामुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई की टीम इस मैच में दो हार के बाद उतर रही है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ मैच खेल रहे हैं और वो टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली की टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 209 रन चेज किया था जबकि हैदराबाद के खिलाफ 166 रन के कम स्कोर का बचाव भी किया था.
क्या बोले दोनों कप्तान
अक्षर पटेल: हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि गेंदबाजों को मदद मिलेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद धीमी होती जाएगी. हमारी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अन्य फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है और इससे मुझे काफी मदद मिलती है. वही कॉम्बिनेश. फाफ इस खेल के लिए फिट नहीं हैं, समीर रिजवी खेल रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़: हम भी बल्लेबाजी करना चाहते थे. मौसम थोड़ा सूखा लग रहा है. बादल छाए हुए हैं, ज्यादा बदलाव नहीं होगा. टी20 क्रिकेट में आप हमेशा लय चाहते हैं. कुल मिलाकर, बातचीत पॉजिटिव रही. फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिसे हम दिन-ब-दिन बेहतर कर सकते हैं. हम सक्रिय रहना चाहते हैं. कोहनी अच्छी है. ओवरटन की जगह कॉनवे आए. त्रिपाठी की जगह मुकेश आए.
हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. इसमें सीएसके का पलड़ा भारी है. 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराया है जबकि 11 बार दिल्ली ने सीएसके को हराया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 Purple Cap Holder: 5 विकेट लेकर पंड्या की बड़ी छलांग, जानें टॉप पर कौन सा गेंदबाज
ADVERTISEMENT