आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होगी. प्लेऑफ्स में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी श्रेयस अय्यर की पंजाब की नजर जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने की है. वहीं अक्षर पटेल की दिल्ली की कोशिश जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदाई लेने पर है. पंजाब के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि उसकी कोशिश लीग स्टेज में टॉप 2 फिनिश करने पर है, ताकि कवालिफायर एक खेल सके. क्वालिफायर एक खेलने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक एक्स्ट्रा मौका मिलता है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार के बावजूद कैसे टॉप 2 में फिनिश कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु?
इस अहम मैच में पंजाब की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान अय्यर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं. दरअसल उंगली की चोट के कारण वह पिछले मैच में फील्डिंग नहीं कर पाए थे. अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो वह एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं. इस बीच जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस और काइल जैमीसन टीम में शामिल हो गए हैं. इंग्लिस और जैमीसन को मिचेल ओवेन और जेवियर बार्टलेट की जगह मैदान पर उतारा जा सकता है, लेकिन स्टोइनिस और अजमतुल्लाह उमरजई में से किसी एक को चुनना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा सिरदर्द होगा.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI (Punjab Kings Playing XI): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस/अज़मतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, मार्को जानसन, काइल जैमीसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल हो सकते हैं बाहर
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अक्षर पटेल ने बीते दिन ट्रेनिंग नहीं की, क्योंकि वह अभी भी बीमारी से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वह पिछले मैच से बाहर रहे थे. अगर वह इस मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं रहते हैं तो दिलली तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माधव तिवारी को एक और मौका दे सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI (delhi capitals Playing XI):केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान)/माधव तिवारी, विपराज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
DC vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड: पंजाब और दिल्ली के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें पंजाब ने 17 मैच जीते तो दिल्ली को 16 मैचों में जीत मिली.
DC vs PBKS weather report: मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा, जहां मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT