आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजा. जबकि इशान किशन ने शतक जमाया तो टीम ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद लखनऊ की टीम के सामने जब अभिषेक, इशान किशन और हेड कुछ हास नहीं कर सके तो उनकी टीम को हार मिली. इस तरह हैदराबाद की हार के बाद उनके लिए मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हेनरिक क्लासेन से जब पूछा गया कि क्या हैदरबाद की टीम ओपनर अभिषेक और हेड पर अधिक निर्भर है तो उनको गुस्सा बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
हेनरिक क्लासेन ने क्या कहा ?
लखनऊ के सामने हैदराबाद की हार के बाद हेनरिक क्लासेन ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी पर निर्भर होने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा,
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और अगर आप हमारी बल्लेबाजी लाइनअप पर नजर डालेंगे तो नंबर आठ तक हमारे पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. हमें हर बार ट्रेविस और अभिषेक की जरूरत नहीं है. हम उनके बिना भी रन बनाने में सक्षम हैं. जब वो आउट नहीं होते हैं तो टीमों पर दबाव डालते हैं और हमारे लिए रन बनाना आसान हो जाता है. जब वो आउट हो जाते हैं तब भी हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं.
हेनरिक क्लासेन ने आगे कहा,
ऐसा कोई सीजन नहीं है जिसमें दोनों ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं. हमारे खेलने का तरीका थोड़ा अलग है. हम रिस्क लेकर क्रिकेट खेलते हैं और हमारे पास इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि हमें पता है कि इसे कैसे करना है.
एक हजार से अधिक रन बना चुके हैं क्लासेन
33 साल के हो चुके हेनरिक क्लासेन की बात करें तो साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हैदराबाद के लिए साल 2023 से आईपीएल खेलते आ रहे हैं. जबकि इससे पहले वह आरसीबी और राजस्थान का भी हिस्सा रह चुके हैं. क्लासेन के नाम 37 आईपीएल मैचों में 1053 रन 37 की औसत से दर्ज हैं और वह हैदराबाद की टीम के मध्यक्रम के रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
LSG की पहली जीत के बाद संजीव गोयनका का पहला रिएक्शन, चार खिलाड़ियों की तारीफ में गढ़े कसीदे, बोले- सच में यह ...
CSK के खिलाफ मैच से ठीक पहले भुवनेश्वर कुमार पर बड़ी अपडेट, RCB के मेंटॉर ने स्टार गेंदबाज को लेकर सब कुछ साफ-साफ बता दिया
ADVERTISEMENT