IPL 2025 के सस्‍पेंड होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कैसे होंगे तीन बड़े फायदे? यहां जानें पूरा मामला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ में जाने के बेहद करीब है. एक सप्‍ताह के लिए आईपीएल 2025 सस्‍पेंड होने से आरसीबी को तीन फायदा होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और जॉश हेजलवुड

Highlights:

आईपीएल 2025 को बीते दिनों एक सप्‍ताह के सस्‍पेंड कर दिया गया था.

एक सप्‍ताह का गैप मिलने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फायदा मिलेगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया. सस्‍पेंशन का फैसला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और  दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द करने के बाद लिया गया. धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों और पूरे सपोर्ट स्टाफ को एक स्‍पेश ट्रेन से दिल्ली ले जाया गया, जिसकी व्‍यवस्‍था दिल्‍ली ने की थी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लीग अगले सप्ताह फिर से शुरू सकती है और यह सस्‍पेंशन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीन फायदा करा सकती है. 

'घटिया देश ने फिर अपना....', सीजफायर तोड़ने पर शिखर धवन ने पाकिस्‍तान को लगाई लताड़, सहवाग का पोस्‍ट भी वायरल

फिलहाल रजत पाटीदार की अगुआई वाली आरसीबी चोट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं.देवदत्त पडिक्कल पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज के अलावा टीम में कुछ और भी चोट के मामले है.

तीन प्‍लेयर्स के पास फिट होने का समय

आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट बुखार से जूझ थे, जिस वजह से वह पिछले दो मैच भी नहीं खेल पाए थे. एक सप्ताह का यह गैप उन्‍हें टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से पहले मैच के लिए फिट होने का मौका देगा. आरसीबी के कप्तान पाटीदार को पिछले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका खेलना संदिग्ध था. अब उनके पास चोट से उबरने के लिए भरपूर समय है.

आरसीबी के तेज गेंदबाज और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जोश हेजलवुड भी चोट के कारण चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स के मैच से बाहर हो गए थे और टीम को उनकी कमी खल रही थी, लेकिन वह मुश्किल से मैच में टिके रहे.  एक सप्ताह का गैप उन्हें ठीक होने और अगला मैच खेलने में भी मदद करेगा. सस्‍पेंशन के बाद जब लीग शुरू होगी तो आरसीबी के तीन बड़े खिलाड़ी पूरी तरह फिट होंगे और खेलने के लिए तैयार होंगे, क्योंकि उनका लक्ष्य प्लेऑफ में जगह बनाना है.

आरसीबी की टीम 11 मैचों में टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस के बराकर 16 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है. आरसीबी  की तुलना में नेट रनरेट में मामूली अंतर के कारण गुजरात टाइटंस की टॉप पर मौजूद है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share