IPL Auction 2025 से T20 World Cup जीतने वाली टीम इंडिया को कितने पैसे मिले, कौन बना सबसे महंगा खिलाड़ी

आईपीएल 2025 से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मौज हो गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में विजेता बनने वाले टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को कुल 259.25 करोड़ रुपये मिले.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता.

Highlights:

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

आईपीएल ऑक्शन 2025 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे रहे.

आईपीएल 2025 से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मौज हो गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में विजेता बनने वाले टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को कुल 259.25 करोड़ रुपये मिले. इन सभी को यह रकम आईपीएल 2025 में खेलने के लिए मिले हैं. 15 में से 11 खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइज ने रिटेन किया जबकि चार आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा बने और यहां उन पर पैसों की बारिश हुई. टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय स्क्वॉड में रिजर्व के तौर पर शामिल चार क्रिकेटर्स की भी बल्ले-बल्ले हो गई. उन्हें भी आईपीएल 2025 से पहले मोटा पैसा मिला. इन चार में से दो रिटेन थे जबकि दो ऑक्शन में शामिल थे. अब जानते हैं टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेटर्स को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान कितने पैसे मिले

आईपीएल की 10 फ्रेंचाइज ने मेगा ऑक्शन से पहले वर्ल्ड चैंपियन 15 में से 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इनमें कप्तान रहे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल शामिल रहे. अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ऑक्शन का हिस्सा मिले. वर्ल्ड चैंपियन टीम में पंत को सबसे ज्यादा पैसे आईपीएल में खेलने के लिए मिले हैं. उन्हें 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया. उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिन्हें 21 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया था.

शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व गए थे. इनमें से शुभमन को सबसे ज्यादा पैसे मिले. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. रिंकू भी रिटेन हुए थे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से 13 करोड़ रुपये मिले. 

T20 World Cup 2024 विजेता भारतीय खिलाड़ियों को IPL 2025 Auction में कितने पैसे मिले

खिलाड़ी फ्रेंचाइज पैसे
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस 16.30 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स 18 करोड़ रुपये
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 21 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस 16.35 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स 18 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स 13.25 करोड़ रुपये
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स 18 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स  27 करोड़ रुपये
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस 16.35 करोड़ रुपये
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स 18 करोड़ रुपये
शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स 12 करोड़ रुपये
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स 16.50 करोड़
मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस 12.50 करोड़
युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स 18 करोड़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रेवलिंग रिजर्व भारतीय खिलाड़ी

 

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)- 16.50 करोड़
रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 13 करोड़
खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)- 4.80 करोड़
आवेश खान (लखनऊ सुपर जायंचट्स) - 9.75 करोड़ 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share