रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रनों के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा.RCB की टीम इस मैच से पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, मगर पॉइंट टेबल के टॉप दो स्थानों पर रहने के लिए यह मैच जरूरी था. बेंगलुरु की टीम इस हार के बाद अब पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं. हालांकि हार के बावजूद बेंगलूरु के पास अभी भी टॉप दो स्थान में फिनिश करने का मौका है.
ADVERTISEMENT
Ishan Kishan : 94 रन की तूफानी पारी खेलने के बावजूद खुश नहीं इशान किशन, RCB पर जीत के बाद कहा - मेरा ध्यान सिर्फ...
आरसीबी के 13 मैचों में 17 पॉइंट हैं. अब उसे 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. टॉप 2 में फिनिश करने के लिए बेंगलुरु को अपना आखिरी लीग मैच जीतना जरूरी है.ताकि उसके पास टॉप दो टीमों में से एक के रूप में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का बेहतर मौका हो.पंजाब किंग्स के पास भी 17 अंक हैं, जबकि टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) के पास 18 अंक हैं. आईपीएल 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिर में टेबल टॉपर बनने के लिए पंजाब और गुजरात दोनों को अपने अंतिम गेम हारने होंगे और बेंगलुरु को लखनऊ के खिलाफ जीतना होगा.
19 पॉइंट के साथ टॉप 2 में फिनिश कर सकती है बेंगलुरु
यदि गुजरात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत जाती है और पंजाब अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाती है तो आरसीबी की टीम 19 अंकों के साथ टॉप 2 में रहते हुए प्लेऑफ्स में पहुंचेगी. वे तब भी क्वालीफाई कर सकते हैं, जब पंजाब अपने बचे हुए एक या दोनों गेम जीत जाए और गुजरात अपना आखिरी मैच हार जाए.
अगर बेंगलुरु अपना आखिरी मैच हार जाती है तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पंजाब भी अपने बचे हुए दो गेम हार जाए और उनका रन-रेट आरसीबी से नीचे आ जाए. अगर आरसीबी टॉप 2 में रहती है तो उसके पास 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के दो मौके होंगे. वे क्वालीफायर 1 खेलेंगे और अगर उस मैच में टीम हार भी जाती है तो उनके पास क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता से खेलने का एक और मौका होगा.
ADVERTISEMENT