IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, उनकी टीम का 4.80 करोड़ वाला धाकड़ गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर

ईपीएल 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा और 4.80 करोड़ की रकम वाला धाकड़ स्पिनर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर रहने वाला है.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Allah Ghazanfar

अफगानिस्तान टीम के साथ अल्लाह गजनफार

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका

मुंबई इंडियंस को भी हुआ तगड़ा नुकसान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले जहां अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा. वहीं आगामी आईपीएल 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. अफगानिस्तान के स्टार युवा स्पिनर अल्लाह गजनफार चोट के चलते ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बल्कि आगामी आईपीएल 2025 सीजन से भी पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. इसकी जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है. 


अल्लाह गजनफार को क्या हुआ ?


दरअसल, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर अल्लाह गजनफार को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ की रकम से अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्लाह गजनफार एल-4 कशेरुका रीजन (पीठ) में फ्रैक्चर होने के चलते करीब चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान उनको ये चोट लगी थी और अब वह आगामी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे. 


आईपीएल में अभी तक डेब्यू नहेने कर सके गजनफार 


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस अपडेट से साफ़ है कि वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं. यानी अगले माह मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए भी नहीं खेल सकेंगे. अब मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट को उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करना होगा. आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च से होगा और इससे पहले मुंबई की टीम उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना चाहेगी. गजनफार इससे पहले आईपीएल में केकेआर का हिस्सा थे लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. जबकि अफगानिस्तान के लिए ये खिलाड़ी एक टेस्ट में चार विकेट और 11 वनडे में 21 विकेट अपने नाम कर चुका है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share