IPL 2025 सीजन का फिर से आगाज 17 मई को होने जा रहा है. इससे पहले नौ मई को जब आईपीएल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया था तो तमाम विदेशी खिलाड़ी घर लौट गए थे. जिसके चलती कुछ खिलाड़ी वापस नहीं आए तो कुछ बाहर हो चुके है और उनकी जगह टीमों ने टेम्परेरी रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सभी 10 टीमों में खिलाड़ियों की क्या-क्या अदला बदली हुई.
ADVERTISEMENT
गुजरात
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के लिए जोस बटलर लौट चुके हैं लेकिन प्लेऑफ के मुकाबले नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम में कुसल मेंडिस को रिप्लेसमेंट के तौरपर जोड़ा गया है. वह गुजरात के लिए नॉकआउट मैच खेलेंगे.
आरसीबी
आरसीबी के लिए फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और जैकब बेथल वापस आ चुके हैं और जोश हेजलवुड भी आ सकते हैं. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड भी आ चुके हैं. लेकिन लुंगी एंगिडी की वापसी संकट में हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को जोड़ लिया है. जबकि मिचेल स्टार्क की वापसी मुश्किल है तो ट्रिस्टन स्टब्स भी आ चुके हैं. लेकिन दिल्ली प्लेऑफ में गई तो उनका खेलना मुश्किल है. क्योंकि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल वाली टीम का हिस्सा हैं.
केकेआर
केकेआर की टीम के अधिकतर विदेशी खिलाड़ी घर जाने के बाद वापस आ चुके हैं. लेकिन मोईन अली और रोवमैन पॉवेल मेडिकल इमरजेंसी के चलते बाकी सीजन के लिए वापस नहीं आ सके. अली के परिवार के सदस्यों को वायरल इन्फेक्शन है तो पॉवेल भी बीमार चल रहे हैं.
पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 सीजन में प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी पंजाब के लिए सभी खिलाड़ी वापस आ गए हैं लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए और उनकी जगह काइल जैमीसन को दो करोड़ की रकम देकर टीम से जोड़ा है.
लखनऊ
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को विदेशी नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी मयंक यादव के रूप में झटका लगा.मयंक यादव बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए और उनकी जगह न्यूजीलैंड के त्तेज गेंदबाज विलियम ओ'रोर्के को टीम से जोड़ा है.
हैदराबाद
सनराइजरस हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और आक्रामक ओपनर ट्रेविस हेड वापस आ चुके हैं. उनकी टीम के दो मैच बाकी है और वह प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. इसलिए हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के लिए इंग्लैंड के विल जैक्स वापस तो आएंगे लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के चलते प्लेऑफ नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में मुंबई की टीम प्लेऑफ में गई तो उनकी जगह जॉनी बेयरेस्टो को टीम में शामिल कर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई की टीम भी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उसके लिए इंग्लैंड के जैमी ओवर्टन और सैम करन वापस नहीं आ रहे हैं. चेन्नई के लिए दो मैच सिर्फ औपचारिकता बचे हैं तो उसने रिप्लेसमेंट भी नहीं लिया.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उसके दो ही मैच सिर्फ औपचारिकता के तौरपर बाकी हैं तो इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर वापस नहीं आए हैं. जबकि मैनेजमेंट ने उनके टेम्परेरी रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया.
ये भी पढ़ें :-
पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव, लॉकी फर्ग्यूसन IPL 2025 से बाहर तो छह फीट आठ इंच लंबे घातक तेज गेंदबाज को किया शामिल
ADVERTISEMENT