आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस ने पाकिस्तान सुपर लीग का नाम लेकर आईपीएल को घेरा है. विंस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) पर सवाल भी दागे. पीएसएल के लिए बीते दिनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़ने वाले विंस ने ECB की एनओसी पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मनाना है कि इंग्लैंड अपनी एनओसी पॉलिसी में आईपीएल को पीएसएल पर तवज्जों दे रहा है. उनका कहना है कि इंग्लैंड बोर्ड की एनओसी पॉलिसी सही नहीं है और उनके अलावा कई खिलाड़ी इस पॉलिसी को समझने में नाकाम रहे. क्रिकइंफो के अनुसार विंस ने कहा-
ADVERTISEMENT
मेरे अलावा कई और खिलाड़ी भी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की एनओसी पॉलिसी को समझने में नाकाम रहे. हम ये नहीं समझ सके कि इस पॉलिसी में आईपीएल को पीएसएल पर कयों तवज्जों मिल रही है. यह एक बड़ा मुद्दा है, जिसने बहुत भ्रम पैदा किया है. यह ईसीबी, पीसीबी और बीसीसीआई के रिश्ते से जुड़ा हुआ है कि वे इस नियम को क्यों लेकर आए हैं. पीएसएल कम दिनों तक चलने वाला टूर्नामेंट है. इसलिए यदि आप इसमें खेलने जा रहे हैं तो आप आईपीएल की तुलना में शायद कम घरेलू क्रिकेट मिस करेंगे. यह सही नहीं लगा.
33 साल के विंस को पीएसएल ड्राफ्ट से पहले कराची किंग्स ने रिटेन किया था. ईसीबी ने नवंबर में ऐलान किया था कि वह एनओसी केवल सफेद गेंद के स्पेशलिस्ट को अंग्रेजी सत्र के दौरान होने वाले टूर्नामेंटों के लिए देगा, जिसमें आईपीएल एक एक्सेप्शन है. विंस ने कहा-
हमारे घरेलू सीजन के दौरान प्लेयर्स के पास व्हाइट बॉल खेलकर अच्छा पैसा कमाने के ज्यादा से ज्यादा मौके हैं. आप रेड बॉल क्रिकेट खेलकर रकम के मामले में जो कुछ खो रहे हैं खासतौर अपने करियर के आखिरी पड़ाव में, जब इन संख्याओं में बड़ा अंतर होता है तो मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी उसी रास्ते पर चलेंगे.
ये भी पढ़ें-