IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 से ठीक 48 घंटे पहले बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट जारी की है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आगाज 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरबी के जेद्दा में होना है. इसके लिए सभी तैयारियां जारी है तो तीन धाकड़ खिलाड़ियों को अंतिम समय में शामिल किया गया है. जिससे मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किए गए 1574 खिलाड़ियों में शॉर्टलिस्ट होकर अब सिर्फ 577 खिलाड़ी ही बचे हैं. ऐसे में कौन है सबसे अंतिम खिलाड़ी और किन तीन खिलाड़ियों को अंत में शामिल किया गया उनके नाम भी सामने आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
जोफ्रा आर्चर
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ घातक कॉम्बिनेशन बनाने के लिए उनकी टीम ने जोफ्रा आर्चर को शामिल किया था. आईपीएल 2022 ऑक्शन में बिकने के बाद लेकिन आर्चेर मुंबई के लिए 2023 आईपीएल सीजन में सिर्फ 5 मैचों में दो विकेट ले सके. जबकि आईपीएल 2024 सीजन से वह दूर रहे थे. आर्चेर के नाम आईपीएल के 40 मैचों में 48 विकेट दर्ज हैं और उनको अब कोई भी फ्रेंचाइजी अपने खेमे में शामिल कर सकती है.
सौरभ नेत्रवलकर
इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का अब आईपीएल खेलने का सपना साकार हो सकता है. सौरभ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के सामने सुपर ओवर में दमदार गेंदबाजी से अमेरिका को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. जिससे पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से हारकर बाहर हो गई थी. अब नेत्रवलकर 30 लाख के बेस प्राइस से नीलामी में उतरेंगे और उनको कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
हार्दिक तमोरे
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाने वाले हार्दिक तमोरे का नाम ऑक्शन की लिस्ट में सबसे आखिरी खिलाड़ी के रूप में शामिल हुआ है. वह 577वें खिलाड़ी के रूप में शॉर्टलिस्ट हुए हैं. हार्दिक तमोरे अभी तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 763 रन और 13 लिस्ट ए मैचों में जुनके नाम 207 रन जबकि 10 टी20 मैचों में उनके नाम 65 रन ही दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-