IPL मेगा ऑक्शन का समय बदला, BCCI ने दी बड़ी अपडेट, जानें भारत में कब और कहां देख सकेंगे पूरी नीलामी

IPL 2025 mega auction Timings: आईपीएल मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को है. ऐसे में बीसीसीआई ने नए समय का ऐलान किया है जो अब दोपहर 3:30 बजे है.

Profile

Neeraj Singh

आईपीएल नीलामीकर्ता मल्लिका सागर

आईपीएल नीलामीकर्ता मल्लिका सागर

Highlights:

IPL 2025 mega auction Timings: आईपीएल मेगा नीलामी के समय में बदलाव हुआ है

IPL Auction: भारत में अब आप इसे दोपहर 3:30 बजे से देख पाएंगे

IPL: 24 और 25 नवबंर को इसका आयोजन किया जाएगा

IPL 2025 mega auction Timings: आईपीएल मेगा नीलामी 2025 की शुरुआत 24 और 25 नवंबर को होगी. ये नीलामी इस साल सऊदी के जेद्दा में होगी. इस दौरान कई फ्रेंचाइजियों के बीच स्टार खिलाड़ियों को लेने को लेकर जंग देखने को मिलेगी. वहीं इस दौरान ये भी साफ हो जाएगा कि आईपीएल मेगा नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा. आईपीएल के कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल पर हर किसी की नजर है. वहीं जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, इशान किशन और डेविड वॉर्नर को भी हर कोई खरीदना चाहेगा. 

बीसीसीआई ने बदली टाइमिंग्स


इस बीच बीसीसीआई ने मेगा नीलामी का समय बदल दिया है. मेगा नीलामी की जिस दिन शुरुआत होगी उस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट चल रहा होगा. ये तीसरा और चौथा दिन होगा. ऐसे में दिन का अंत दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा. लेकिन खेल को 3:20 तक शायद खींच दिया जाएगा. ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स की गुजारिश पर अब बोर्ड ने आईपीएल नीलामी के समय को 3 बजे से 3:30 बजे कर दिया है.

बता दें कि दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब आईपीएल मेगा नीलामी का आयोजन देश से बाहर हो रहा है. इससे पहले 2024 की मिनी नीलामी दुबई में हुई थी. इस बार की नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब लिस्ट में तीन और खिलाड़ियों को जोड़ा गया है जिसमें जोफ्रा आर्चर, सौरभ नेत्रवलकर और हार्दिक तमोरे को शामिल किया गया है. 

बता दें कि इससे पहले फ्रेंचाइजियों को सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की परमिशन थी. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है.

सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल

गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान

कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी

मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा

पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, इस तारीख को BCCI और PCB के साथ अहम बातचीत तय

IND vs AUS: बुमराह नहीं बल्कि पर्थ टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने की कप्तानी, फैंस हुए भावुक, कई बार बदली फील्डिंग, गेंदबाजों को भी दिए टिप्स

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने तोड़ा 47 साल का पुराना रिकॉर्ड, पर्थ टेस्ट में सिर्फ 37 रन की पारी खेल ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले विकेटकीपर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share