IPL Retention 2025 : महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल रिटेंशन में लगा तगड़ा झटका, इन 5 खिलाड़ियों की सैलरी में हुआ करोड़ों का नुकसान

IPL Retention 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए सबसे अधिक महेंद्र सिंह धोनी की सैलरी कटी और जानिए अब उनको कितने रुपये मिलेंगे.

Profile

Shubham Pandey

महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni

Highlights:

IPL Retention 2025 : धोनी की सबसे अधिक कटी सैलरी

IPL Retention 2025 : 5 खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

IPL Retention 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या से लेकर संजू सैमसन तक का नाम शामिल है.ऐसे में रिटेंशन के दौरान जहां कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों का फायदा हुआ. वहीं महेंद्र सिंह धोनी और आंद्रे रसेल सहित पांच खिलाड़ियों की सैलरी में काफी कटौती दर्ज हुई है. जिसके चलते सबसे अधिक धोनी की सैलरी में कटौती हुई. 

धोनी की सबसे अधिक सैलरी कटी 


चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी की सलैरी पिछले 2024 आईपीएल सीजन में 12 करोड़ थी. लेकिन इस बार उनको चेन्नई ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर शामिल किया तो सिर्फ चार करोड़ की रकम ही देनी पड़ी. इस तरह धोनी की आईपीएल सैलरी में सबसे अधिक आठ करोड़ का घाटा हुआ है. 

पैट कमिंस 


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में उनकी टीम 2024 आईपीएल सीजन में रनरअप रही थी. कमिंस को पिछले सीजन खेलने के लिए हैदराबाद ने 20.50 करोड़ दिए थे. लेकिन अब कमिंस को हैदराबाद की टीम ने 18 करोड़ की रकम से रिटेन किया है. जिसके चलते कमिंस को 2.5 करोड़ का नुकसान हुआ है. 


आंद्रे रसेल

केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल को केकेआर ने खेलने के लिए 2024 सीजन में 16 करोड़ की रकम दी थी. लेकिन 2025 सीजन में उनको 12 करोड़ की रकम से रिटेन किया है. इस तरह रसेल को चार करोड़ का नुकसान हुआ. 


राहुल तेवतिया 

गुजरात के धाकड़ ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को उनकी टीम ने 2024 सीजन के लिए नौ करोड़ की रकम दी थी. तेवतिया को अब गुजरात ने अनकैप्ड खिलाड़ी वाली कैटेगरी में रिटेन करते हुए चार करोड़ दिए. जिससे तेवतिया की सैलरी पांच करोड़ कम हो गई है. 


शाहरुख़ खान 

शाहरुख़ खान को भी गुजरात की टीम ने 7.40 करोड़ रुपये देकर 2024 सीजन में अपनी टीम में बनाए रखा था. इसके बाद अब गुजरात की टीम ने शाहरुख़ को अनकैप्ड खिलाड़ी वाल कैटेगरी में चार करोड़ से रिटेन किया है. जिससे शाहरुख़ खान की सैलरी अब 3.40 करोड़ कम हो गई है. 

ये भी पढ़ें :- 

KKR, Retention : रिंकू सिंह के साथ KKR ने किया ‘खेला’, रिटेंशन में लगा 5 करोड़ का चूना, BCCI को कैसे मिला बंपर फायदा?

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share