Ishan Kishan, MI Retention : मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित पांच खिलाड़ियों को जहां रिटेन किया. वहीं साल 2018 से लेकर अभी तक मुंबई की टीम के लिए आईपीएल खेलने वाले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का नाम रिटेंशन लिस्ट से बाहर रहा. इसके बाद फैंस के मन में सवाल उठा कि मुंबई की टीम ने शायद इशान किशन के लिए नीलामी में राईट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने का प्लान बनाया होगा. लेकिन अब बीसीसीआई के एक नियम के चलते मुंबई की टीम नीलामी के दौरान उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी.
ADVERTISEMENT
मुंबई के पास एक बचा एक RTM कार्ड
मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने आईपीएल 2025 सीजन के लिए हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया. इस लिस्ट से इशान किशन का नाम गायब रहा और मुंबई की टीम ने पांच कैप्ड खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन रखा. अब बीसीसीआई के नियम के चलते मुंबई की टीम के पास सिर्फ एक RTM कार्ड बचा है. लेकिन उसका इस्तेमाल मुंबई की टीम किसी कैप्ड नहीं बल्कि अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए ही कर सकती है.
क्या है रिटेंशन का नियम ?
बीसीसीआई के नियम के अनुसार अगर एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. जिसमें एक आरटीएम कार्ड भी शामिल है. अगर कोई टीम चार कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके बाद दो अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड बचते. इसके अलावा अगर 5 कैप्ड खिलाड़ी रिटेन करती है तो एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिय आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.
मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट :-
जसप्रीत बुमराह: 18 करोड़
सूर्यकुमार यादव: 16.35 करोड़
हार्दिक पंड्या: 16.35 करोड़
रोहित शर्मा: 16.30 करोड़
तिलक वर्मा: 8 करोड़
ये भी पढ़ें :-