आईपीएल 2025 सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुंबई के घरेलू वानखेड़े मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. केकेआर की टीम में सुनील नरेन की वापसी से मोईन अली बाहर हो गए हैं. जबकि मुंबई की टीम से लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर अश्विनी कुमार को डेब्यू का मौका मिला. वहीं विग्नेश पुथुर की भी वापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश
मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनको आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से तो उसके बाद गुजरात से उसके घर में हार में झेलनी पड़ी थी. जिससे मुंबई की टीम दसवें पायदान पर चल रही है और वह अपने घर में जीत दर्ज करके अंकों का खाता खोलना चाहेगी. जबकि केकेआर की टीम को पहले मैच में आरसीबी से हार मिली और उसके बाद राजस्थान को उसके घर में हराया. इस तरह केकेआर की टीम एक जीत के साथ छठवें पायदान पर काबिज है.
मुंबई का पलड़ा भारी
वहीं आईपीएल इतिहास में मुंबई और केकेआर के बीच अभी तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें मुंबई ने 23 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि केकेआर के नाम सिर्फ 11 जीत दर्ज है. इस लिहाज से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन वर्तमान टीम पर नजर डालें तो केकेआर फॉर्म में नजर आ रही है.
मुंबई इंडियंस की Playing XI :- रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
कोलकाता की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT