इन दो धुरंधरों के बिना विराट कोहली कभी नहीं बन पाते नंबर 3 के शहंशाह, सालों बाद खुद किया खुलासा

विराट कोहली के नाम नंबर तीन पर 15303 इंटरनेशनल रन है. उनकी गिनती दुनिया के महान बल्‍लेबाजों में होती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने नंबर तीन पर 15 हजार से ज्‍यादा रन बनाने है.

नंबर तीन पर कोहली को धोनी और कर्स्‍टन ने बैक किया था.

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली की गिनती नंबर तीन के महान बल्लेबाजों में होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 27,599 रन बनाए हैं, जिनमें से 15303 रन उन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए बनाए हैं. मयंती लैंगर के साथ आरसीबी के पॉडकास्ट में उन्‍होंने बताया कि दो धुरंधरों ने उन्‍हें नंबर तीन के लिए मोटिवेट किया था. कोहली ने खुलासा किया कि कैसे एमएस धोनी और गैरी कर्स्टन ने उन्हें इस स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसके पीछे उनका तर्क क्या था.

विराट कोहली ने अचानक रिटायरमेंट लेने पर तोड़ी चुप्‍पी, चौंकाने वाला फैसले के पीछे की बताई वजह‍


उस समय धोनी भारत के कप्तान थे और 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान कर्स्टन टीम इंडिया के कोच थे. कोहली ने कहा-

मैं अपनी क्षमताओं के बारे में बहुत रियलिस्टिक था, क्योंकि मैंने बहुत से अन्य लोगों को खेलते देखा था और मुझे ऐसा नहीं लगा कि मेरा खेल कहीं भी उनके खेल के आसपास है. मेरे पास केवल मजबूत इरादा था और मैं अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता था तो मैं कुछ भी करने को तैयार था.

 

यही वजह थी कि मुझे शुरू में भारत के लिए खेलने के मौके मिले और गैरी (कर्स्टन) और एमएस (धोनी) ने मुझे यह साफ कर दिया था कि हम आपको नंबर 3 पर खेलने के लिए बैक कर रहे हैं और यही आप टीम के लिए कर सकते हैं. आप मैदान पर जो प्रतिनिधित्व करते हैं, आपकी एनर्जी, आपकी भागीदारी यही हमारे लिए सबसे ज्‍यादा मायने रखता है.इसलिए हम चाहते हैं कि आप उसी तरह खेलें.

इसलिए मुझे कभी भी मैच जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में नहीं देखा गया जो कहीं से भी खेल को बदल सकता है, लेकिन मेरे मन में यह बात थी कि 'मैं लड़ाई में बना रहूंगा'. मैं हार नहीं मानूंगा.

और यही बात उन्होंने मेरे साथ भी कही. इसलिए भगवान ने मुझे जो आर्शीवाद दिया, उसी ने मुझे अपना खेल, अपनी तकनीक सब कुछ सुधारने में मदद की और मुझे यह स्वीकार करने में कभी संकोच नहीं हुआ कि मैं तकनीकी रूप से सबसे बेहतर और स्वाभाविक रूप से टैलेंटेड प्‍लेयर नहीं था.

 


कोहली ने आगे कहा कि खेलते समय वह ज्‍यादा विकेट हुए. उन्‍होंने कहा - 

खेलते समय मैं बहुत विकसित हुआ, क्योंकि मैं सीखने के लिए बहुत उत्सुक था और मैं बेहतर होने के लिए बहुत उत्सुक था. मैं सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता था. वह भूख, सुधार करते रहने की इच्छा आखिकार अपनी टीम के लिए और अधिक मैच जीतने की इच्छा ने मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद की.


कोहली फिलहाल आईपील 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 11 मैचों में उनके नाम 505 रन हो गए है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share