कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में टीम के कप्तान एमएस धोनी सस्ते में आउट हो गए. धोनी के स्पिनर सुनील नरेन ने अपनी जाल में फंसाया और LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया जिसमें अंत में केकेआर ने बाजी मार ली. इस बीच 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया.
ADVERTISEMENT
एमएस धोनी बैटिंग के लिए मैदान पर आए. टीम के 74 रन पर 7 विकेट गिर गए थे और धोनी क्रीज पर आए. धोनी ने एक रन अपने खाते में जोड़ा ही था कि नरेन ने अपनी फिरकी में माही को फंसा लिया और पवेलियन भेज दिया. एमएस धोनी LBW का शिकार हुए और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये बड़ा झटका था.
थर्ड अंपायर के पास पहुंचा धोनी का फैसला?
रिव्यू के दौरान ये पता चला कि धोनी का बैट गेंद को नहीं छुआ था. बॉल ट्रैकिंग में तीन मार्क दखे. लेकिन तीसरे अंपायर ने इसके लिए काफी समय लिया. अंत में पाया गया कि गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं हुआ है और धोनी पूरी तरह आउट हैं. धोनी को इसके बाद पवेलियन जाना पड़ा. इस बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एमएस धोनी को अंपायर क्रिस गैफनी से बात करते हुए देखा गया.
धोनी का न चलना टीम के लिए और बड़ा झटका था क्योंकि और भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. इस तरह 20 ओवरों में पूरी टीम 9 विकेट गंवा 103 रन ही बना पाई. बल्लेबाजी के लिए आए चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए. टीम की तरफ से शिवम दुबे ने नाबाद 31, विजय शंकर ने 29 और राहुल त्रिपाठी ने 16 रन बनाए. वहीं केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 13 रन देकर 3 विकेट. हर्षित राणा ने 16 रन देकर 2 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT