भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद 17 मई से आईपीएल 2025 फिर शुरू होगा. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद अब टूर्नामेंट 25 मई की जगह तीन जून को खत्म होगा. टूर्नामेंट के आगे खिसकने के कारण ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स के खेलने पर सवाल खड़ा हो गया था, क्योंकि 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है.
ADVERTISEMENT
जिसके कई खिलाड़ी आईपीएल टीम का हिस्सा है. ऐसे में दोनों देशों के प्लेयर्स के वापस भारत लौटने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार गेंदबाज को लेकर बड़ी खबर आई है. जॉश हेजलवुड आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए बेंगलुरु में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं, जबकि आरसीबी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के साथ यात्रा व्यवस्था को फाइनल करने के लिए काम कर रही है. स्पोर्ट्स्टार के अनुसार एक सोर्स ने कहा
हमारे पास अभी तक उनके लिए तारीखें नहीं हैं.
माना जा रहा था कि हेजलवुड कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं. हालाकि उनकी वापसी उनकी रिकवरी की दिशा में एक पॉजिटिव कदम है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 10 पारियों में 18 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का भी हिस्सा है, जहां पैट कमिंस की टीम दो बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
ADVERTISEMENT