'मैं विराट को पसंद नहीं करता था लेकिन...', एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया तो उनको लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

South African legend AB de Villiers (L) and India's batting maestro Virat Kohli in this frame

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

Story Highlights:

विराट कोहली ले चुके हैं टेस्ट से संन्यास

कोहली को लेकर डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. कोहली के संन्यास लेने से अब इंग्लैंड दौरे पर उनकी जगह लेने के लिए टेस्ट टीम इंडिया में नंबर चार का स्थान खाली हो चुका है. इस बीच विराट कोहली के साथ कई सालों तक आईपीएल में आरसीबी से खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने अब विस्फोटक बयान दिया है. 


कोहली को लेकर डिविलियर्स ने क्या कहा ?

साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा, 

पहले मैं उसे पसंद नहीं करता था, लेकिन विराट कोहली मेरा क्रिकेट वाला भाई है. जब मैंने उसे जाना तब मैं धीरे-धीरे उसे पसंद करने लगा. उसके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है क्योंकि वो बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी है. वो बिल्कुल मेरी तरह था और फील्ड पर कड़ी टक्कर देता था. हमें जीतना बहुत पसंद है और हम टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं. 

डिविलियर्स ने आगे कहा, 

अगर हमको कोई चैलेंज करता है तो हमारा अग्रेसन सामने निकलकर आता है. फिर मैंने विराट को आरसीबी से खेलते हुए जाना और हम फैमिली फ्रेंड्स बन चुके हैं. हम सब साथ खेलते हुए एक दूसरे को बहुत अच्छे तरह से जानने लगे थे. उसके साथ बिठाये हुए एक-एक पल को मैं एंजॉय करता हूं. 

टीम इंडिया को WTC फाइनल से बाहर होने के बावजूद मिलेंगे 12 करोड़ रुपये से ज्‍यादा, जानें पाकिस्‍तान को कितनी मिलेगी इनामी राशि


11 साल एक साथ खेले कोहली और डिविलियर्स 


एबी डिविलियर्स की बात करें तो साल 2011 से लेकर वह साल 2021 तक विराट कोहली वाली आरसीबी का हिस्सा रहे और इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में करीब एक दशक तक एक दूसरे का साथ दिया. जिससे कोहली और डिविलियर्स अब काफी अच्छे दोस्त बन चुके  हैं. डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले और उन्होंने 5162 रन बनाए. लेकिन कोहली और डिविलियर्स मिलकर कभी आरसीबी को खिताब नहीं जिता सके. आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में जगह बनाते हुए उनकी टीम पहली बार आईपीएल खिताब हासिल करने के लिए मैदान में सबकुछ झोंकना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final से पहले प्राइज मनी का ऐलान, ICC ने दुगुनी की रकम, जीतने और हारने वाली दोनों टीमों को मिलेगा छप्परफाड़ पैसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share