आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भले ही कुछ ख़ास नहीं गया लेकिन उनके कप्तान एमएस धोनी ने संन्यास की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. गुजरात के सामने अंतिम मैच में जीत के बाद धोनी ने बताया कि वह संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. जबकि आईपीएल 2025 सीजन के दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी जैसे युवाओं के साथ खेलने को लेकर धोनी ने इस सीजन की समाप्ति के बाद बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
धोनी ने क्या कहा ?
43 साल के हो चुके धोनी के आईपीएल 2025 सीजन के दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पैर छू लिए थे. इस घटना को लेकर धोनी ने सीजन के आखिरी मैच में जीत के बाद कहा,
जब कोई युवा खिलाड़ी पैर छूता है तो जाहिर सी बात है कि आपको बूढ़े होने जैसा एहसास होने लगता है. वो (आंद्रे सिद्धार्थ) मेरे पास में बैठा था और मैंने उससे पूछा कि तुम कितने साल के हो तो मुझे पता लगा कि वो मेरे से 25 साल छोटा है. इस तरह मुझे एहसास होता है कि मैं कितना बड़ा हो गया हूं.
43 साल के हो चुके हैं धोनी
वहीं 43 साल के हो चुके एमएस धोनी की बात करें तो साल 2008 से लेकर अभी तक वह लगातार आईपीएल खेलते आ रहे हैं. धोनी अगर अगले सीजन आईपीएल में खेलते हैं तो वह 44 साल के हो चुके होंगे. इस सीजन लेकिन चेन्नई के लिए कुछ भी ख़ास नहीं रहा और उनकी टीम 14 मैचों में चार जीत और 10 हार से आठ अंक लेकर दसवीं पायदान पर रही. वहीं गुजरात के सामने अंतिम मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका और उनकी टीम प्लेऑफ के मुकाबले से पहले 147 पर ढेर हो गई. वहीं चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट नूर हमद और अंशुल कम्बोज ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT