Nicholas granted bail : निकोलस जेल से रिहा हुए, 9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर मिली थी सजा, जमानत मिलने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2025 सीजन के बीच लखनऊ सुपर जायन्ट्स से खेलने वाले निकोलस पूरन नहीं बल्कि कनाडा की क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस को जमानत मिल गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Nicholas Kirton

निकोलस किर्टन

Story Highlights:

निकोलस के सामान के साथ करीब 9 किलो गांजा मिला

निकोलस को मिली जमानत

आईपीएल 2025 सीजन के बीच कनाडा की क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस को पहले ड्रग्स ट्रैफिकिंग के मामले में जेल भेज दिया गया था. लेकिन अब बारबाडोस के कोर्ट से उनको राहत मिली और वह जेल से बाहर आ गए हैं. लेकिन उनके मामले की सुनवाई अभी बारबाडोस के कोर्ट में चलती रहेगी. 

निकोलस क्यों हुए थे गिरफ्तार ?


दरअसल, कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान जब रविवार को बारबाडोस के एयरपोर्ट पर उतरें तो उनके बैग में  20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस पाया गया, जिसे गांजा या मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है. नियम के अनुसार लगभग 57 ग्राम तक कैनबिस को रखना अपराध की कैटेगरी में नहीं रखा जाता, लेकिन लोगों को इसे सार्वजनिक रूप से ले जाने की अनुमति नहीं है और कोई ऐसा करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

निकोलस को मिले जमानत 


वहीं निकोलस को जब बारबाडोस के कोर्ट में पेश किया गया तो रिपोर्ट के अनुसार जानकारी सामने आई है कि उन पर गांजा रखने, तस्करी करने, आयात करने और आपूर्ति करने के इरादे से आरोप लगाए गए हैं. वह शुक्रवार की सुबह अदालत में पेश हुए और उनको जमानत दे दी गई है. लेकिन 2 जून को अदालत की सुनवाई के लिए उनको फिर से बारबाडोस लौटना होगा. 

बारबाडोस से कनाडा शिफ्ट हो गए निकोलस 


निकोलस किर्टन की बात करें तो उनका जन्म बारबाडोस में ही हुआ था. उन्होंने वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम से क्रिकेट खेला. जबकि इसके बाद वह कनाडा शिफ्ट हो गए. वह अभी तक कनाडा के लिए 21 वनडे मैचों में 514 रन और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 627 रन बना चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने तीन मैच सीपीएल में जमैका की टीम के लिए भी खेले थे. कनाडा को अब 18 अप्रैल से बहामास, बरमूडा, यूएसए और केमैन आइलैंड्स के साथ नॉर्थ अमेरिका कप में खेलना है.

ये भी पढ़ें :-

विस्फोटक बल्‍लेबाज निकोलस को हुई जेल, एयरपोर्ट पर सामान के साथ 9 किलो ड्रग्‍स मिलने पर फंसे 

'CSK हिल गई है, उसके बल्लेबाज कोशिश तक नहीं कर रहे', लगातार तीसरी हार के बाद वसीम जाफर का जोरदार हमल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share