RCB की टीम अगर KKR के सामने हारी तो क्या IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो सकती है ? जानें सभी समीकरण

आईपीएल 2025 सीजन के दोबारा होने वाले आगाज में आरसीबी का सामना केकेआर से 17 मई को को होगा और जानिये इस मैच के नतीजे का विराट कोहली वाली टीम पर क्या असर पड़ेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी की टीम

Story Highlights:

आरसीबी की टीम प्लेऑफ के करीब

आरसीबी अगर केकेआर से हारी तो क्या होगा ?

आईपीएल 2025 सीजन के अभी 17 मैच बाकी हैं और एक सप्ताह तक स्थगित रहने के बाद इस लीग का रोमांच फिर से 17 मई से शुरू हो रहा है. जिसके आगाज में विराट कोहली वाली आरसीबी का सामना करना अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर से होना है. ऐसे में अब आईपीएल का रोमांच फिर से शुरू हो रहा है तो चलिए जानते हैं कि आरसीबी की टीम अगर केकेआर के सामने जीतती है या हारती है तो उसके आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जाने के सभी समीकरण सामने आ गए हैं. 

आरसीबी का केकेआर से सामना 


दरअसल, आरसीबी की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही है. आरसीबी अभी तक 11 मैचों में आठ मैच जीत चुकी है और 16 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है. जिससे आरसीबी के आगे प्लेऑफ में जाने की राह थोड़ी आसान नजर आ रही है और उसे बाकी तीन मैच में कम से कम एक जीत और चाहिए.


आरसीबी जीती तो क्या होगा ?

17 मई को जब आईपीएल 2025 सीजन का फिर से आगाज होगा तो आरसीबी की टीम को अपने घर में केकेआर का सामना करना है. आरसीबी की टीम अगर केकेआर के सामने जीत दर्ज कर लेती है तो उसका 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा. जबकि हार से खेल बिगड़ सकता है. 


आरसीबी हारी तो क्या है समीकरण का खेल ?


आरसीबी की टीम अगर केकेआर के सामने हार गई तो फिर उसके दो मैच बाकी रह जाएंगे. अगर यहां से आरसीबी मान लीजिये तीनों मैच हार जाती है तब भी 16 अंक से उसकी बात बन सकती है. लेकिन इसके लिए उसे बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करना होगा. वहीं आरसीबी को अगर टॉप-2 में जान है तो उसके लिए दो जीत भी काम नहीं आएगी क्योंकि पंजाब और गुजरात 20 या उससे अधिक अर्जित कर सकते हैं. इस कड़ी में आरसीबी पहले तो बाकी तीन में एक जीत से स्थान पक्का करना चाहेगी और फिर टॉप-2 फिनिश करने के बारे में सोचेगी. जिससे फाइनल में जाने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिल सके.

ये भी पढ़ें :- 

कौन से खिलाड़ी बाहर, कौन से लौटे और किसका हुआ रिप्लेसमेंट, IPL 2025 सीजन फिर शुरू होने से पहले जानें 10 टीमों का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share