रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अपनी टीम की इस हार से बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी फिल सॉल्ट ने राहत की सांस ली है. इस हार से वह दुखी होने की बजाय राहत में इसीलिए है, कयोंकि उनका मानना है कि अच्छा है कि टीम एलिमिनेटर की बजाय अभी हार गई. प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी बेंगलुरु को हैदराबाद के हाथों 42 रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के खिलाफ जीत से बेंगलुरु के टॉप 2 फिनिश की संभावना काफी मजबूत हो जाती है, मगर अब उसे टॉप 2 फिनिश के लिए कडी टक्कर मिल रही है.
ADVERTISEMENT
21 साल के बल्लेबाज ने खत्म किया जिम्बाब्वे का 25 साल लंबा इंतजार, इंग्लैंड के गेंदबाजों को पीट बदल किया इतिहास
विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने वाले आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने सिर्फ सात ओवर में 80 रन बनाए, लेकिन कोहली के आउट होने के साथ ही बेंगलुरु की पारी लड़खड़ा.सॉल्ट ने 32 गेंदों पर 62 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से मजबूत सपोर्ट की कमी के कारण बेंगलुरु की टीम टार्गेट से 42 रन से पीछे रह गई.
हार को देखने का दूसरा तरीका
हार के बाद सॉल्ट ने खुलकर बात की और कहा कि उन्हें हारने की वजह से थोड़ी निराशा तो हुई, लेकिन उन्हें प्लेऑफ के मुकाबले लीग स्टेज का मैच हारने से कोई परेशानी नहीं होगी. सॉल्ट ने कहा कि हार को देखने के कई तरीके हैं और वह इसे अभी भी एक सकारात्मक चीज के रूप में देखते हैं. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सॉल्ट ने कहा-
मेरा मतलब है कि इसे देखने का यह एक तरीका है. इसे देखने का दूसरा तरीका यह है कि यह प्लेऑफ मैच ना होने से कोई परेशानी नहीं है.आप इसे निराशा के रूप में ले सकते हैं या आप इसे वैसे ही ले सकते हैं जैसा कि यह है; हमने क्वालीफाई किया है, लेकिन हम मैच हार गए हैं. कोई भी मैच हारना पसंद नहीं करता है. मुझे इस बात से नफरत है कि हम हार गए, जैसा कि RCB की जर्सी में हर कोई होगा, लेकिन हम इसे एलिमिनेटर की तुलना में अभी चाहते हैं.
हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए कई अच्छी चीजें की, जाहिर है कि हम 15 ओवर में उस पॉइंट पर पहुंच गए, जहां हमारे ड्रेसिंग रूम में हर एक व्यक्ति को विश्वास हो गया कि हम यह मैच जीतने जा रहे हैं. जाहिर है कि अंतर ज्यादातर समय ठीक रहता है, लेकिन आज रात हार का अंतर बहुत कम था. आप उस समय 20 का ओवर खेलते हैं और आप खेल को बराबरी पर ले जाते हैं. क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है. हम देखेंगे कि हमने क्या अच्छा किया और हम क्या बेहतर कर सकते हैं.
बेंगलुरु 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी और उसकी नजर उस मैच में जीत हासिल करके टॉप 2 फिनिश करने की होगी. हालांकि सिर्फ जीत ही बेंगलुरु को टॉप 2 में नहीं पहुंचा सकती, इसके लिए उसे बाकी टीमों के रिजल्ट भी अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी.
ADVERTISEMENT