इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी-अपनी फ्रेंचाइज टीम से जुड़ चुके हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का दर्द बाहर आया और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर के टीम में शामिल नहीं होने पर काफी कुछ कहते हुए एक नियम में बदलाव की मांग कर दी.
ADVERTISEMENT
राजस्थान से अलग हो चुके हैं बटलर
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए ओपनर जोस बटलर को रिटेन नहीं किया था. बटलर अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में साल 2018 से संजू सैमसन वाली राजस्थान टीम का हिस्सा रहने वाले बटलर अब आगामी सीजन के लिए उनकी टीम ने नहीं है तो संजू सैमसन का दर्द बाहर आया.
जोस बटलर के नहीं होने पर संजू सैमसन का छलका दर्द
संजू सैमसन ने जोस बटलर के नहीं होने पर जियो हॉटस्टार पर बातचीत में कहा,
आईपीएल जैसी लीग आपको टीम की कप्तानी करने और हाई लेवल पर क्रिकेट खेलने का बड़ा मौका देती है. लेकिन इसके साथ-साथ कई खिलाड़ियों से आपकी करीबी दोस्ती भी बन जाती है. जोस बटलर मेरे काफी करीब रहे हैं और मैं उनसे हमेशा बातचीत करता रहता हूं. उन्होंने हमारे लिए कई साल खेला और अब हमारी टीम का हिस्सा नहीं हैं. बटलर के सामने जब मैं कप्तान था तो बतौर उपकप्तान उनसे काफी कुछ सीखने को मिला और उन्होंने हमेशा मेरी मदद की. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे.
संजू सैमसन ने आगे कहा,
अब अगर आईपीएल में मैं एक चीज बदल सकता हूं तो मैं खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने वाले नियम को बदलना चाहूंगा. इसके अपने पॉजिटिव हैं लेकिन आप अपने सालों से बनाए गए व्यक्तिगत कनेक्शन को खो देते हैं. ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी फ्रेंचाइज के लिए काफी कठिन रहा है. जोस हमारे लिए एक परिवार की तरह थे.
3582 रन आईपीएल में बना चुके हैं जोस बटलर
जोस बटलर की बात करें तो साल 2018 से वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे थे. जबकि उससे पहले साल 2016 और 17 सीजन में वह मुंबई की टीम में शामिल थे. बटलर को आईपीएल 2025 सीजन के लिए गुजरात ने 15.75 करोड़ की भारी रकम देकर शामिल किया और अब वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. बटलर अभी तक आईपीएल में 107 मैचों में सात शतक सहित 3582 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-