'अभिषेक जब 80 या 90 रन पर होता था तो मेरी लड़ाई होती थी', शुभमन गिल ने पंजाब के तूफानी खिलाड़ी को लेकर खोला बचपन का राज, कहा - मेरे बल्ले से वो...

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाल गुजरात शानदार फॉर्म में है और शुभमन गिल ने अपने दोस्त अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा राज खोला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Abhishek Sharma and Shubman Gill

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने खोला बड़ा राज

अभिषेक शर्मा को बल्ला देने से हुआ था बवाल

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाल गुजरात शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन का बल्ला जमकर चल रहा है. जिससे उनकी टीम 12 मैचों में नौ जीत से 18 अंक लेकर टॉप पर है और अब वह टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी. इस बीच गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अपने बचपन के दोस्त और सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

गिल और अभिषेक पुराने दोस्त 


शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों पंजाब से अंडर-16 लेवल से एक साथ क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा भी थे.इसके बाद से अब गिल जहां टीम इंडिया के कप्तान बनने की तरफ अग्रसर हो चुके हैं तो अभिषेक शर्मा भी तूफानी बल्लेबाजी से टी20 टीम इंडिया के फिक्स ओपनर नजर आने लगे हैं. 

शुभमन गिल ने अभिषेक को लेकर क्या कहा ?

अभिषेक शर्मा के साथ बचपन के किस्से को याद करते हुए शुभमन गिल ने कहा, 

अभिषेक ने मेरे बल्ले से अंडर-16 के दिनों से खेलना शुरू किया था. जब भी वह मेरे मैच वाले बल्ले का उपयोग करके 80 या 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं नहीं चाहता था कि वो टूट जाए, इसलिए मैंने उसे इसे वापस करने के लिए कहा. इस बात को लेकर हमारे बीच थोड़ी लड़ाई हुई. लेकिन जब भी उसने मेरा बल्ला मांगा, मैंने हमेशा उसे दिया और उसने इससे बहुत सारे रन बनाए हैं. 


अभिषेक शर्मा की टी20 टीम इंडिया में जगह पक्की 


शुभमन गिल जहां टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी की रसे में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनकी जगह अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग में अपनी जगह पक्के कर रखी है. जिससे वह टी20 टीम इंडिया के लिए अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अभिषेक अभी तक भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 535 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share