यशस्‍वी जायसवाल के बाद अब क्‍या सूर्यकुमार यादव भी छोड़ेंगे मुंबई? भारतीय टी20 कप्‍तान ने तोड़ी चुप्‍पी

यशस्‍वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला कर लिया है. जायसवाल के मुंबई छोड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर भी ऐसी अफवाह उड़ी दी थी कि वह भी मुंबई छोड़ सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सूर्यकुमार यादव

Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला किया.

सूर्यकुमार यादव के भी मुंबई छोड़ने की उड़ी अफवाह.

सूर्या ने अफवाह को बताया बकवास.

यशस्‍वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा जाने का फैसला कर लिया है. जायसवाल के मुंबई छोड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर भी ऐसी अफवाह उड़ी दी थी कि वह भी मुंबई छोड़ सकते हैं. वह अर्जुन तेनुदलकर और यशस्वी जायसवाल की राह पर चल सकते हैं  और 2024-25 रणजी ट्रॉफी से पहले मुंबई छोड़ देंगे.अब खुद सूर्यकुमार यादव ने इस पर चुप्‍पी तोड़ी है. ऐसी चर्चा थी कि सूर्या मुंबई और और तिलक हैदराबाद  छोड़कर गोवा में शामिल हो सकते हैं.

अब सूर्या ने सोशल मीडिया पर इन अफवाह को बकवास बताया. उन्‍होंने अपने मुंबई छोड़ने की खबर का स्‍क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर करके कहा-  

स्क्रिप्‍ट राइटर है या जर्नलिस्‍ट? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी मूवी देखना बंद करूंगा और इस तरह के आर्टिकल पढ़ना शुरू करुंगा. एकदम बकवास.

 

 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का चौंकाने वाला कदम, सीजन के बीच में 17 साल के ओपनर को बुलाया

करीब 15 साल से मुंबई से खेल रहे हैं सूर्या


34 साल के सूर्या अपने जूनियर क्रिकेट के दिनों से मुंबई के लिए खेल रहे हैं. उन्‍होंने 2010 में तीनों फॉर्मेट में सीनियर लेवल पर डेब्‍यू किया था और तब से वह मुंबई के लिए खेल रहे हैं.सूर्या रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई के लिए तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. 77 मैचों में उनके नाम 44.93 की एवरेज से 5392 रन है, जिसमें 13 शतक शामिल हैं. लिस्‍ट ए क्रिकेट में वह मुंबई  के लिए दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. छोटे फॉर्मेट में उन्‍होंने मुंबई के लिए 66 मैचों में 1552 रन बनाए हैं. 

 

भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में मुंबई सबसे सक्‍सेसफुल टीम है. मुंबई ने 42 बार रणजी ट्रॉफी जीती है. जबकि 15 बार ईरानी कप, चार बार विजय हजारे ट्रॉफी और दो बार सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी जीती है. फिलहाल सूर्या आईपीएल 2025 में बिजी हैं. मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैचों में उन्‍होंने 104  रन बना लिए हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में उन्‍होंने मुंबई की कप्‍तानी की थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share