वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने चेताया, कहा - खेल कठिन है और शतक के बाद वो...

आईपीएल 2025 सीजन में 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करके वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया और 38 गेंद में शतक जड़कर आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले भारतीय भी बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

0 पर आउट होने के बाद पवेलियन लौटते वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव ने ठोका तूफानी शतक

वैभव को हेडन ने दी बड़ी सलाह

आईपीएल 2025 सीजन में 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करके वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वैभव ने आईपीएल करियर का आगाज पहली गेंद पर सिक्स से किया. इसके बाद उन्होंने गुजरात के सामने 38 गेंद में शतक ठोककर बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया. जिससे वह आईपीएल इतिहास ने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. राजस्थान के इस युवा सलामी बल्लेबाज को ऑस्ट्र्वेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने चेताया और बड़ा बयान दिया. 

वैभव सूर्यवंशी ने क्या कहा ?

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर मैथ्यू हेडन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

जब उसने शतक जमाया तो मैं लाइव कमेंट्री कर रहा था. राजस्थान को युवा खिलाड़ियों से सफलता मिली है. ये बच्चों के सपने देखने के बारे में हैं और उनकी संभावना क्या है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बाकी खेलों में भी ऐसा देखने को मिलता है. उसे  क्रिकेट कम्युनिटी में स्वीकार किया जाएगा. हम बस उम्मीद करते हैं कि वह मजे करे और बाकी सब अपने आप हो जाएगा. ये खेल बहुत कठिन है और शतक बनाने के बाद वह शून्य पर भी आउट हुए. इसलिए आपको सुधार करने के तरीके लगातार खोजने होंगे. ये खेल आपको चैलेंज देगा और आपको उसमें टिके रहना होगा. 

वैभव ने 4 मैच में ठोके 151 रन 


वहीं वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो आईपीएल डेब्यू करने के बाद वह राजस्थान की टीम में लगातार बने हुए हैं. वैभव के नाम इस सीजन चार मैचों में एक शतक सहित 151 रन दर्ज हैं और वह 37.75 की औसत से बैटिंग कर रहे हैं. जबकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में सिर्फ तीन ही जीत सकी और आठ हार से उनके प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share