राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन खत्म हो चुका है. टीम के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा और अंत में टीम प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना पाई. लेकिन इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने धांसू प्रदर्शन किया. इसी में एक नाम यशस्वी जायसवाल का है. आईपीएल 2024 में फ्लॉप होने वाले जायसवाल ने इस सीजन में 559 रन ठोके. वहीं रियान ने भी ठाक ठाक प्रदर्शन किया और 393 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL 2025 में ये क्या हो गया? इतिहास में पहली बार हुई ऐसी हालत
लेकिन इस बीच जिस एक नाम की चर्चा हर जगह हो रही है वो वैभव सूर्यवंशी हैं. 14 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली. वैभव ने अपने पहले ही सीजन में शतक ठोक दिया. राजस्थान की टीम पंजाब के खिलाफ 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेल इतिहास रच दिया था.
लेकिन इस बीच सूर्यवंशी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत में सूर्यवंशी ने खुलासा किया कि, कैसे शतक के बाद उनके पास 500 कॉल्स आए थे और कैसे उन्होंने आगे के लिए फोकस किया.
शुरुआत में मुश्किल हुई थी: सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि, मैं 3-4 सालों से तैयारी कर रहा था और मुझे नतीजे भी मिल रहे थे. जो भी मैं मिस कर रहा था उसपर मैं मेहनत कर रहा था. जो भी चीज शुरुआत में मुश्किल लगती है वो बाद में आसान हो जाती है. मुझे एहसास हुआ है कि ध्यान केंद्रित रखना महत्वपूर्ण है. स्वाभाविक खेल जैसी कोई चीज नहीं होती. आपको केवल टीम की जरूरतों के हिसाब से खेलना होता है. और इस स्तर पर बहुत ज्यादा अतिरिक्त चीजें करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. मुझे अपने मजबूत क्षेत्र में रहना है और टीम को जीत दिलाना है.
लोगों ने लगातार फोन किए: सूर्यवंशी
वैभव ने आगे राहुल द्रविड़ से बात करते हुए कहा कि, "मुझे 500 से ज्यादा मिस्ड कॉल आए, लेकिन मैंने अपना फोन बंद रखा था. मेरे शतक बनाने के बाद बहुत से लोग मुझसे संपर्क कर रहे थे. लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है. मैं दूर रहने की कोशिश करता हूं. मैंने 4 दिनों तक अपना फोन बंद रखा था; मैंने आपको बताया था. मुझे घर पर अपने लोगों और कुछ दोस्तों के साथ रहना पसंद है. बस इतना ही." अब जबकि रॉयल्स के लिए आईपीएल खत्म हो चुका है, सूर्यवंशी अपनी पूरी ताकत और ऊर्जा को अपने अगले काम पर केंद्रित करने के लिए कमर कस रहे हैं. सूर्यवंशी पहले ही अंडर-19 'टेस्ट' में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अगले महीने इंग्लैंड की यात्रा करने वाले हैं. वहां, भारत की अंडर-19 टीम 50 ओवरों के 5 मैच और 4 दिन वाले 3 मैच खेलेगी.
राहुल द्रविड़ ने अंत में कहा कि, तुम्हारे लिए ये शानदार सीजन रहा है. जो तुम करते आए हो वही करते रहो. लेकिन ये जरूर याद रखना. अगले साल तुम्हारे खिलाफ ये गेंदबाज और ज्यादा तैयारी के साथ आएंगे. ऐसे में तुम्हें और मेहनत करनी होगी और अपने स्किल्स पर ध्यान देना होगा.
ADVERTISEMENT