CSK की हार के बाद सहवाग ने लगाई रवींद्र जडेजा को फटकार, बोले- उनका स्‍ट्राइक रेट बेकार है, मेरा तो दिल कर रहा था कि...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों चेन्नई सुपर किंग्‍स की हार के बाद रवींद्र जडेजा की फटकार लगाई है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

वीरेंद्र सहवाग ने रवींद्र जडेजा की फटकार लगाई.

Highlights:

रवींद्र सहवाग का नौ मैचों में स्‍ट्राइक रेट 125.76 का है.

इस सीजन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों चेन्नई सुपर किंग्‍स की हार के बाद रवींद्र जडेजा की फटकार लगाई है. सहवाग ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सिर्फ मैच खत्म करके घर वापस जाना चाहती है.विकेट पर टिके रहने और रन बनाने की उनकी कोई इच्छा नहीं दिखा रही है.उन्होंने कहा कि औसत से कम स्ट्राइक रेट वाले रवींद्र जडेजा को जल्दी आउट होने के बजाय धीमी गति से खेलना चाहिए और रन बनाने चाहिए. 

'कोलकाता नाइट राइडर्स 300 का स्‍कोर बना सकती है', पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले रिंकू सिंह का बड़ा दावा

चेन्नई आईपीएल 2025 में सबसे आखिरी पायदान पर है. सहवाग ने कहा कि जडेजा को एक छोर संभालकर रखना चाहिए था, क्योंकि बल्लेबाजी के लिए कंडिशन काफी मुश्किल थीं, जिससे अधिक बल्लेबाजों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने का मौका मिलता. सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा-

 

मैंने तो कहा ना कि आधे टूर्नामेंट के बाद मेरा तो दिल रहा था कि घर चला जाऊं.इनकी भी हालत वही लग रही है. उनके बल्लेबाज सोच रहे हैं कि वे कब घर वापस जाएंगे.

कोई एक तो जिम्‍मेदारी लें. अगर डेवाल्‍ड ब्रेविस खेल रहे थे  तो लग रहा था कि उनके इर्द गिर्द खेलेंगे, मगर वह भी आउट होकर चले गए. किसी भी बल्‍लेबाज ने वह जिम्‍मेदारी नहीं ली. अगर जडेजा ऊपर आए हैं तो स्‍ट्राइक रेट बेकार हैं उनका, मगर कम से कम 15 या 18 ओवर तक तो क्रीज पर रहे तो उनके इर्द गिर्द खेल लेंगे. शिवम दुबे भी जल्‍दी आउट होकर चले गए.उनके विकेट निर्धातिर अंतराल पर गिरते रहे. कम से कम 170 सा 180 रन तो बनाओ, अपने गेंदबाजों को कुछ तो दो, जिससे वह कुछ तो करे. 150 में तो बहुत मुश्किल  हो जाएगा. 

आईपीएल 2025 में नौ मैचों के बाद जडेजा का स्ट्राइक रेट 125.76 है, जो उनके करियर के 129.56 के स्ट्राइक रेट से कम है. चेन्‍नई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. 155 रन का टार्गेट हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट  के नुकसान पर हासिल  कर लिया.

IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में एमस धोनी के रोल पर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा, बोले- ब्रांड के लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share