Irani Cup: रेस्ट ऑफ इंडिया ने 23 रन में आखिरी 6 विकेट खोकर गंवाया पहली पारी में बढ़त का मौका, पृथ्वी शॉ ने फिफ्टी ठोक मुंबई को खिताब के करीब पहुंचाया

रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकाबले में चौथे दिन के खेल के बाद टीम के 274 रन की बढ़त है और अभी चार विकेट हाथ में हैं. पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान नाबाद हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने आखिरी छह विकेट 23 रन में गंवा दिए जिससे टीम 416 पर सिमट गई.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को पहली पारी के आधार पर 121 रन की बढ़त मिली

रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई ने ईरानी कप 2024 जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकाबले में चौथे दिन के खेल के बाद टीम के 274 रन की बढ़त है और अभी चार विकेट हाथ में हैं. पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान नाबाद हैं. इससे पहले रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने चौथे दिन आखिरी छह विकेट 23 रन में गंवा दिए जिससे टीम मुंबई के 537 रन के जवाब में 416 पर सिमट गई. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक से चूक गए और 191 के स्कोर पर आउट हुए. मुंबई की शम्स मुलानी और तनुष कोटियन ने कमाल बॉलिंग करते हुए तीन-तीन शिकार किए. इससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को पहली पारी के आधार पर 121 रन की बढ़त मिली. 

चार विकेट पर 289 के स्कोर से आगे खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया ने मुंबई के स्कोर को पाटने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए. ईश्वरन और ध्रुव जुरेल ने पांचवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की. दोनों के आगे मुंबई का कोई दांव कारगर नहीं रहा. लेकिन बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज मुलानी ने लगातार दो ओवर में दो शिकार करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पहले जुरेल के शतक के सपने को तोड़ा और उन्हें विकेट के पीछे हार्दिक तमोरे के हाथों कैच कराया. जुरेल ने 121 गेंद का सामना किया और 13 चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेली.

मुलानी ने बिगाड़ा रेस्ट ऑफ इंडिया का खेल

 

मुलानी के अगले ओवर में ईश्वरन भी चलते बने. वे नौ रन से दोहरे शतक से दूर रह गए. उन्होंने 292 गेंद खेली और 16 चौके व एक छक्का लगाया. इसके बाद मुंबई को रेस्ट ऑफ इंडिया को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. मानव सुथार (6), यश दयाल (6), प्रसिद्ध कृष्णा (0) और मुकेश कुमार (0) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. शार्दुल ठाकुर के अलावा मुंबई के बाकी पांचों बॉलर्स को विकेट मिले.

मुंबई की दूसरी पारी में चला पृथ्वी शॉ का बल्ला

 

इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाज दूसरी पारी में स्पिन को मदद करती पिच पर फिसल गए. पृथ्वी ने एक छोर थामा और अर्धशतक उड़ाया. उन्होंने आठ चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेली. लेकिन आयुष म्हात्रे (14), हार्दिक तमारे (7), अजिंक्य रहाणे (9), श्रेयस अय्यर (8) और शम्स मुलानी (0) सारांश जैन व मानव सुथार की फिरकी में फंसकर जल्दी-जल्दी आउट हो गए. हालांकि सरफराज (9) और तनुष कोटियन (20) अभी डटे हुए हैं. सारांश ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए चौथे दिन चार तो मानव ने दो विकेट लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share