'टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल,काफी कंपीटिशन है', संजू सैमसन ने बताई सच्चाई

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का मानना है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को इस तरीके से तैयार किया है कि उन्हें कोई भी ‘एक आयामी क्रिकेटर’ (किसी एक भूमिका में खेलने वाला खिलाड़ी) का तमगा नहीं दे सकता.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का मानना है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को इस तरीके से तैयार किया है कि उन्हें कोई भी ‘एक आयामी क्रिकेटर’ (किसी एक भूमिका में खेलने वाला खिलाड़ी) का तमगा नहीं दे सकता. सैमसन टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके हैं लेकिन समझते हैं कि भारतीय क्रिकेट के दिन प्रतिदिन बेहतर होने से राष्ट्रीय टीम के ‘एलीट’ 15 खिलाड़ियों में शामिल होना अब पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले कई सालों से विभिन्न भूमिकाएं निभाने पर काम किया है. मैं सहजता से बल्लेबाजी क्रम में किसी भी जगह बल्लेबाजी कर सकता हूं.’ सैमसन का मानना है कि सफल होने के लिए एक खिलाड़ी को लचीला होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आपको खुद को एक ही स्थान पर समेटकर नहीं रखना चाहिए. आप लोगों को यह नहीं कह सकते: मैं सलामी बल्लेबाज हूं या मैं फिनिशर (आखिरी ओवरों का विशेषज्ञ बल्लेबाज)  हूं. पिछले तीन-चार सालों में अलग-अलग भूमिकाओं में खेलते हुए मेरे खेल में नया आयाम जुड़ गया है.’

 

'टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल'

इस 27 साल के खिलाड़ी ने अभी तक सात वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में एक स्थान तलाशना चुनौतीपूर्ण हैं और इसके लिए भी काफी प्रतिस्पर्धा है. सैमसन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण हो गया है. भारतीय टीम में एक स्थान तलाशना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है. टीम में शामिल खिलाड़ियों के बीच आपस में काफी प्रतिस्पर्धा है. जब ये चीजें होती हैं तो खुद पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है.’

 

उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा हूं, उससे खुश हूं. मैं सुधार करना चाहता हूं.’ सैमसन गुरुवार (22 सितंबर) से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ लिस्ट ए के तीन मैचों में भारत ए की अगुआई करेंगे. इस बारे में उन्होंने कहा, 'ये काफी अहम हैं. ए मैच और एक इंटरनेशनल मैच में ज्यादा अंतर नहीं होता है. लगभग बराबर ही मुकाबला होता है. इसलिए यह जरूरी है कि मिले हुए मौकों का फायदा लिया जाए.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share