IND vs NZ: 99 पर आउट हुए ऋषभ पंत तो ड्रेसिंग रूम में मचा हड़कंप, गंभीर, कोहली का रिएक्शन वायरल, VIDEO

ऋषभ पंत 99 रन पर आउट हो गए और अपने शतक से 1 रन से चूक गए. पंत जब आउट हुए तब ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली पूरी तरह चौंक गए.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

dressing room reaction after rishabh pant's wicket

Story Highlights:

ऋषभ पंत 99 रन बना आउट हो गए

पंत जब आउट हुए तब ड्रेसिंग रूम में बैठे गंभीर और विराट चौंक गए

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मात्र एक रन से अपने शतक से चूक गए. बेंगलुरु के मैदान पर पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. पंत ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 99 रन पर जैसे ही पहुंचे गेंद ने उनके बल्ले का इंसाइड एड्ज लिया और गेंद सीधे विकेट पर जा लगी. ऐसे में पंत शतक पूरा नहीं कर पाए और विलियम ओरोर्के ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. 

विराट और गंभीर चौंक गए


पंत जब आउट हुए तब वो खुद पर यकीन नहीं कर पाए. इस विकेट के गिरते ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे फैंस भी चौंक गए. दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइकर एंड पर केएल राहुल थे. राहुल भी नीचे बैठ गए. इसके बाद कैमरा जब ड्रेसिंग रूम की तरफ घूमा तब हेड कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली पूरी तरह शांत दिखे. वो भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए कि आखिर ये कैसे हो गया. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी कुर्सी से खड़े हो गए और बुरी तरह चौंक गए. 

 

बता दें कि पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं. सरफराज खान ने टीम के लिए 150 रन ठोक. इस बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 177 रन की साझेदारी की. सरफराज और पंत से पहले विराट ने भी अपनी क्लास दिखाई और 70 रन की पारी खेली. 

खबर लिखने तक भारत ने 8 विकेट गंवा 458 रन बना लिए हैं. क्रीज पर फिलहाल बुमराह और कुलदीप हैं. भारत के पास 100 से ज्यादा रन की लीड है. ऐसे में टीम इंडिया के हाथों से ये मैच निकल चुका है. भारत के पास सिर्फ आखिरी दिन है और न्यूजीलैंड की टीम आसानी से ये रन बना सकती है. बता दें कि मैच में भारत ने तो धमाकेदार वापसी की लेकिन पिच बल्लेबाजों की ज्यादा मदद कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि आखिरी दिन भारतीय स्पिनर्स क्या कमाल दिखा पाते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share