IND vs NZ: रोहित शर्मा-पंत के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बातचीत, गुस्से में बोलते दिखे भारतीय कप्तान तो ऋषभ ने ओढ़ी चुप्पी की चादर

रोहित शर्मा मुंबई टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से नाकाम रहे. वे 18 रन बनाने के बाद मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए. उन्हें इस दौरान जीवनदान भी मिले लेकिन वह फायदा नहीं ले सके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए.

भारत पहले दिन के खेल में 86 पर चार विकेट गंवा चुका है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम की एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत किसी मुद्दे पर तीखे अंदाज में बात करते दिखे. दोनों के बीच इस घटना का यह दृश्य स्पोर्ट्स 18 ने दिखाया. मुंबई टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद यह वाकया हुआ. टीम इंडिया पहले दो टेस्ट की तरह ही इस मुकाबले में भी बल्लेबाजी की वजह से फंसी हुई है. उसने 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं और वह अभी भी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है. सीरीज जीत चुकी कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए.

रोहित और पंत के बीच तीखे अंदाज में बातचीत का विजुअल पहले दिन के खेल के विश्लेषण के दौरान सामने आया. दोनों ड्रेसिंग में खडे़ थे और आमने-सामने खड़े थे. इस दौरान पंत कुछ कहते हैं जिसके जवाब में रोहित हाथों के इशारे करते हुए कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं. साफ दिख रहा था कि वे किसी बात से नाराज हैं और इसे जाहिर कर रहे थे. इस दौरान पंत शांत रहते हैं और अपनी तरफ से कुछ दलीलें देते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन रोहित इन सबको सुनकर भी शांत नहीं होते हैं. वे पहले की तरह ही गुस्से में कुछ कहते हैं. बाद में पंत चुप हो जाते हैं जबकि रोहित लगातार बोलते हुए दिखाई देते हैं. यह साफ नहीं हो पाया कि उनका मिजाज किस बात ने उखाड़ा.

रोहित का खराब प्रदर्शन जारी

 

रोहित मुंबई टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से नाकाम रहे. वे 18 रन बनाने के बाद मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए. उन्हें इस दौरान जीवनदान भी मिले लेकिन वह फायदा नहीं ले सके. वहीं पंत अभी बैटिंग में डटे हुए हैं. वे एक रन बनाकर खेल रहे हैं. उनसे टीम इंडिया को दूसरे दिन के खेल में काफी उम्मीदें रहेंगी. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share