ऋषभ पंत ने उड़ाया 107 मीटर लंबा सिक्स, मैदान के बाहर पहुंचाई गेंद, केएल राहुल और न्यूजीलैंड के फील्डर हो गए हैरान, देखिए Video

ऋषभ पंत जब 90 रन के स्कोर पर थे तब उन्होंने साउदी की गेंद पर छक्का उड़ाया. यह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में गिरी थी और भारतीय बल्लेबाज ने एक घुटना नीचे टिकाया और गेंद को हवाई सैर पर भेज दिया

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में पांच छक्के लगाए.

ऋषभ पंत भारत की ओर से टेस्ट में छठे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने 107 मीटर लंबा सिक्स लगाया. भारतीय टीम की दूसरी पारी में उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर यह विस्फोटक शॉट लगाया. पंत का प्रहार इतना जबरदस्त था कि गेंद स्टेडियम की छत को पार करते हुए बाहर जाकर गिरी. उनके इस शॉट को देखकर दर्शक ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी अवाक् रह गए. बल्ले से टकराने के बाद गेंद 40 मीटर ऊपर गई. उनके इस शॉट ने 2023 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर के हारिस रऊफ की गेंद पर लगाए शॉट की यादें ताजा कर दीं. 

पंत जब 90 रन के स्कोर पर थे तब उन्होंने साउदी की गेंद पर छक्का उड़ाया. यह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में गिरी थी और भारतीय बल्लेबाज ने एक घुटना नीचे टिकाया और गेंद को हवाई सैर पर भेज दिया. गेंद स्क्वेयर लेग की दिशा में गई और मैदान से बाहर चली गई. यह शॉट इतना जबरदस्त था कि कीवी टीम के फील्डर्स भी देखते रह गए. ग्लेन फिलिप्स ने गेंद को जाते देखा तो उनका मुंह खुला का खुला रह गया. ऐसा ही हाल विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल, कप्तान टॉम लैथम का था. पंत के साथ बैटिंग कर रहे केएल राहुल ने भी जब यह सिक्स देखा तो वे भी अचंभे में पड़ गए.

पंत एक रन से शतक से चूके

 

पंत हालांकि शतक बनाने से चूक गए. वे 99 रन के स्कोर पर विलियम ओ'रॉर्के की गेंद को डिफेंड करते हुए बोल्ड हो गए. अगर उनका एक रन बन जाता तो यह टेस्ट में उनका सातवां शतक होता जो भारतीय विकेटकीपर की तरफ से सर्वाधिक होते. पंत ने 105 गेंद का सामना किया और नौ चौकों व पांच छक्कों की मदद से यह पारी खेली. इस दौरान वे भारत की ओर से छठे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने कपिल देव के 61 सिक्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

पंत ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान के साथ 177 रन की साझेदारी की. इससे टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की 356 रन की बढ़त को खत्म किया. सरफराज ने 18 चौके व तीन छक्के लगाते हुए 150 रन की पारी खेली. यह उनका पहला टेस्ट शतक रहा. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share