नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया के नई टी20 कप्तान रोहित शर्मा ओर नए कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी का आगाज होगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी बात कही है. रोहित ने यह स्वीकार कि अब टीम इंडिया के खेलने का अंदाज बदलेगा. इतना ही नहीं वह किसी और के खेलने का अंदाज फॉलो नहीं करेंगे बल्कि अपनी टीम का नया अंदाज पैदा करेंगे.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्वकप में विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद न सिर्फ खिलाड़ियों पर सवाल उठाया गया था. बल्कि सभी क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों ने टीम इंडिया के खेलने के अंदाज पर भी सवाल उठाया था. उनका कहना था कि भारत को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से सीखना चाहिए कि वो कैसे टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं.
खेलने का अंदाज बदलना काफी महत्वपूर्ण
इस बात का जवाब प्रेसवार्ता में देते हुए रोहित ने कहा, "एक टेम्प्लेट(खेलने का अंदाज) सेट करना बहुत महत्वपूर्ण होगा. हमने भले ही विश्व कप नहीं जीता हो लेकिन हमने अन्य स्पर्धाओं में एक टीम के रूप में अच्छा खेला है. मुझे लगता है कि हमें अपना खुद का टेम्प्लेट बनाना होगा और सैयद मुश्ताक अली से भी प्रेरणा लेनी होगी क्योंकि वे ऐसी परिस्थितियों के आदी हैं."
तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की होगी सीरीज
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज 17 नवंबर को शुरू होगी. जिसका अंतिम टी20 मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे जबकि रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टीम इंडिया से जुड़ेंगे.
ADVERTISEMENT