श्रेयस अय्यर क्या न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पहला वनडे मैच खेलेंगे? टीम इंडिया के उपकप्तान की फिटनेस पर बड़ी अपडेट

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज खेलने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. वह छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ख‍िलाफ खेल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हुई है. (PC: Getty)

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी हुई है.

अय्यर को इससे पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, मगर इसके साथ ही कंडिशन भी है. दरअसल उनका खेलना BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फाइनल फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है. अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अय्यर के वनडे टीम में शामिल होने के चांस ज़्यादा हैं. वह ठीक हो रहे हैं और अगर किसी वजह से वह पहला मैच नहीं खेल पाते हैं, तो वह तीन में से एक या दो वनडे जरूर खेलेंगे. मामले की जानकारी रखने वाले एक सोर्स का कहना है कि वह लगभग तैयार है. वह पहले मैच के लिए 99 प्रतिशत उपलब्ध रहेंगे. COE को सिर्फ एक प्रतिशत शक है कि क्या वह 100 ओवर खेल पाएंगे और यह विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पता चल जाएगा.

विजय हजारे ट्रॉफी में फिटनेस साबित का मौका

इस बीच अय्यर के छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ख‍िलाफ मैच खेलने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सोमवार को जयपुर में मुंबई टीम से जुड़ेंगे. अगर उन्हें क्लीयरेंस मिल जाता है, तो वह तुरंत बड़ौदा के लिए रवाना हो जाएंगे. अगर अभी भी कोई शक है, तो वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ मैच खेल सकते हैं और फिर वडोदरा में टीम को जॉइन कर सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. सलेक्शन कमिटी के मेंबर आरपी सिंह के जयपुर में होने की खबर है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी शनिवार को वहीं थे.

क्लियरेंस नहीं मिलने पर गायकवाड़ को मौका

अगर अय्यर को क्लियरेंस नहीं मिलता है, तो सेलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करेंगे. हालांकि अय्यर को क्लीयरेंस ना मिलने की संभावना बहुत कम है. भारतीय टीम 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India ODI Squad) :- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वाश‍िंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share