पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and Newzealand) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है. लेकिन इस मैच का एक ऐसा वीडिया सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक पहले टेस्ट में अपने शतक से चूक गए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सरफराज अहमद के साथ मिलकर 85 रन की अहम साझेदारी निभाई और टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. लेकिन अंत में हक नर्वस 90 का शिकार हो गए. हक 100 रन बनाने से सिर्फ 4 रन से चूक गए और 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ADVERTISEMENT
गुस्से में हुए लाल
बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जैसे ही पवेलियन लौटा, इमाम ने अपने बल्ले को तेजी से कुर्सी पर दे मारा. वहीं उन्होंने गुस्से में अपना सिर हिलाया मानों ऐसा लग रहा हो कि वो अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं. मैदान से बाहर जाने से पहले भी उन्होंने जमीन पर अपना बल्ला मारा था. इमाम का जब विकेट गिरा तब पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन तक ही पहुंची थी. इसके बाद वसीम जूनियर ने चार्ज लिया और 57 गेंद पर 43 रन बनाए.
सऊद शकील और मिर हमजा ने इसके बाद बाकी का बचा हुआ काम किया. दिन खत्म होने में सिर्फ 25 ओवर बचे थे और पाकिस्तान की टीम ने 100 रन ज्यादा की लीड हासिल कर ली थी. बाबर आजम और आगा सलमान के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 438 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 612 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अकेले विलियमसन ने 200 रन बनाए. वहीं लैथम ने भी 113 रन की पारी खेली. ईश सोढ़ी ने भी अहम योगदान दिया और 180 गेंद पर 65 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम जब लगातार विकेट ले रही थी तब ऐसा लग रहा था कि कीवी यहां मैच पर कब्जा कर लेंगे. लेकिन बाबर एंड कंपनी ने अंत तक आउट नहीं हुई. अंत में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 138 रन बनाने थे लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को पहले ही खत्म कर दिया गया. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम यहां 7.3 ओवरों में ही 61 रन बना चुकी थी.
ADVERTISEMENT