दिल्ली के 2.80 करोड़ वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में काटा बवाल, 64 रनों की तूफानी पारी से बाबर आजम को दिलाई जीत

पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग जारी (पीएसएल) का रोमांच जारी है. जिसमें आईपीएल 2023 के लिए 2.80 करोड़ की रकम से दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने वाले रोवमैन पॉवेल का बल्ला जमकर गरजा. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग जारी (पीएसएल) का रोमांच जारी है. जिसमें आईपीएल 2023 के लिए 2.80 करोड़ की रकम से दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने वाले रोवमैन पॉवेल का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने बाबर आजम की टीम से खेलते हुए 34 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेल डाली. जिससे बाबर की टीम पेशावर जल्मी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 197 रन बनाए. इसके जवाब में इमाद वसीम की कप्तानी वाली कराची किंग्स की टीम 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और 24 रन से हार झेलनी पड़ी.

 

2 रन पर गिर गए थे तीन विकेट 


पाकिस्तान के रावलपिंडी में 17वां मैच पेशावर और कराची के बीच खेला गया. इसमें कराची किंग्स ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया और पेशावर के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया. हालांकि पेशावर की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस व बाबर आजम दोनों बिना खाता खोले शून्य पर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सैम अयूब भी एक रन ही बना सके. इस तरह दो रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद पेशावर के लिए टॉम कोहलर और हसीबुल्लाह खान ने मैच का पासा पलट दिया.

 

टॉम, खान और पॉवेल ने जड़ी फिफ्टी 


चौथे विकेट के लिए टॉम और खान के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई. तभी खान 29 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के से 50 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद रही सही कसर रोवमैन पॉवेल ने अपनी पावर से पूरी कर डाली. पॉवेल ने 34 गेंदों पर छह चौके और चार चौके से 64 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे बाबर की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. हालांकि टॉम ने भी अंत तक 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 56 रनों की नाबाद पारी खेली. कराची के लिए सबसे अधिक चार विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए. इस तरह टॉम, खान और पॉवेल की पारी से पेशावर ने 5 विकेट पर 197 रन बनाए.

 

24 रन से हारी कराची किंग्स 


198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए. जिससे एक समय उसके 95 रन पर ही 5 विकेट हो गए थे. इन झटकों से कराची की टीम मैच में उबर नहीं सकी और बड़े स्कोर के दबाव में उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. कराची के लिए उसके कप्तान इमाद वसीम ने 30 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 57 रनों की नाबाद पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. पेशावर के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई और आमेर जमाल ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share