IPL 2023 से बाहर रहने वाले बल्लेबाज का कोहराम, 54 रनों की धमाकेदार पारी से लाहौर को जिताया मैच

पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने बल्ले से कोहराम मचा डाला. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने बल्ले से कोहराम मचा डाला. टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे फॉर्मेट के गेम में फोकस करने के लिए बिलिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खुद को आईपीएल 2023 के आगामी सीजन से बाहर रखा है. हालांकि वह इन दिनों पकिस्तान में पीएसएल जरूर खेल रहे हैं. जिसमें लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हुए बिलिंग्स ने 35 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों से 54 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के दमपर लाहौर कलंदर्स ने 9 विकेट पर 180 रन बनाए. इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

 

बिलिंग्स की तूफानी पारी 


पीएसएल का 20वां मैच लाहौर के मैदान में लाहौर के कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. इसमें लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 50 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले सैम बिलिंग्स ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी निभाई. हालंकि तभी शफीक 35 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के से 48 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद भी बिलिंग्स का धमाका जारी रहा और उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौके व दो छक्के से 54 रनों की पारी खेल डाली. जिससे लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया.

 

39 रन जोड़ने में गिरे 5 विकेट 


181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम के विकेट एक गुच्छे के रूप में गिरे. 48 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद देखते ही देखते 87 रनों पर उनके 5 विकेट गिर गए. इस तरह मुल्तान के 39 रन पर 5 विकेट गिरे. जिससे उनकी टीम फिर उबर नहीं सकी. मुल्तान के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले कीरोन पोलार्ड ने 28 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 39 रनों की पारी खेली मगर टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं था. मुल्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और उसके 21 रनों की हार का सामना करना पड़ा. गेंदबाजी में लाहौर की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट झटके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पंजाब किंग्स के 50 लाख वाले खिलाड़ी का गरजा बल्ला, पाकिस्तान में 71 रनों की पारी से काटा बवाल, टीम को मिली 17 रन से जीत

पहली गेंद पर पर तोड़ा बल्ला, दूसरी पर स्टम्प, शाहीन अफरीदी की गेंदों ने उगली आग, बाबर भी नहीं बच पाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share