PSL 2024: बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 68 रन की पारी खेली लेकिन टीम को हार मिल गई. पेशावर जाल्मी की टीम 207 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. बाबर (Babar Azam) ने इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगा 42 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली. बाबर की कमाल की पारी के दम पर पेशावर जाल्मी की टीम लक्ष्य से 16 रन से चूक गई. बाबर को अपनी टीम के अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम हार गई.
ADVERTISEMENT
लेकिन 68 रन की पारी और टीम के हारने के बावजूद बाबर आजम ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. बाबर आजम ने साल 2016 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था और अब इस बल्लेबाज के नाम कुल 3000 रन हो चुके हैं.
बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर फखर जमां हैं जिनके नाम 2381 रन हैं. फिलहाल ये बल्लेबाज बाबर आजम से 600 रन से ज्यादा पीछे है. ऐसे में चलिए जानते हैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.
पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम- 78 पारी में 3003 रन
फखर जमां- 77 पारी में 2381 रन
शोएब मलिक- 78 पारी में 2135 रन
मोहम्मद रिजवान- 61 पारी में 2007 रन
कामरान अकमल- 74 पारी में 1972 रन
बता दें कि बाबर आजम के टी20 में कुल 9994 रन हो चुके हैं. ऐसे में ये बल्लेबाज टी20 में 10,000 रन पूरे करने से सिर्फ एक हिट दूर है. बाबर अगले मैच में ये कमाल कर सकते हैं. बता दें कि बाबर अगर 10,000 रन पूरे करते हैं तो वो शोएब मलिक के बाद पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. शोएब ने 13, 106 रन बनाए हैं. बाबर आजम की टीम का अगला मुकाबला 21 फरवरी को कराचा किंग्स के साथ है. बता दें कि बाबर आजम के लिए वर्ल्ड कप 2023 पूरी तरह फ्लॉप रहा था. बाबर की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में वापस देश लौटते ही बाबर से कप्तानी छिन ली गई. बाबर हालांकि पीएसएल फ्रेंचाइजी के कप्तान बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा ने इन तीन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, एक भी गेंदबाज नहीं