ADVERTISEMENT
ODI में सबसे तेज दोहरा जड़ने वाले ये पांच धुरंधर, लिस्ट से गायब रोहित शर्मा का नाम
टीम इंडिया में वापसी की कवायद में जुटे इशान किशन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड धाकड़ बल्लेबाज इशान किशन आज यानी 18 जुलाई को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे है. ऐसे में चलिए जानते हैं इशान किशन के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में, जिसमें सिर्फ उनका नाम दर्ज है.

2/7
|
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुकर, वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी शतक जड़ चुके हैं. जबकि सबसे तेज दोहरा जड़ने के बाद करें तो टॉप-5 की लिस्ट से सचिन और रोहित दोनों का नाम गायब है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज यानी सबसे कम 126 गेंद में दोहरा शतक इशान किशन ने ठोका और उनके नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.

4/7
|
इशान किशन के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के सामने वनडे में 128 गेंद में दोहरा जड़ा था.

5/7
|
ग्लेन मैक्सवेल और इशान किशन के बाद इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पथुम निसांका का नाम शामिल है. निसांका ने अफगानिस्तान के सामने 136 गेंद में दोहरा जड़ा था.

6/7
|
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ज़िंबाबवे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक ठोका था. जिससे गेल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर तो वीरेन्द्र सहवाग 140 गेंद के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

7/7
|
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की बात करें तो वह 151 गेंद के साथ नौवें स्थान पर और सचिन तेंदुलकर 147 गेंद के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं.
ADVERTISEMENT
