नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी 15वें सीजन से पहले भारत की सबसे बड़ी घरेलू रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सीजन 2021-22 के लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. जबकि अब आईपीएल (IPL) के बाद रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने योजना बनाना जारी कर दिया है. इसी सन्दर्भ में बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नॉकआउट मुकाबले मई के अंतिम (यानि 29 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के बाद) और जून के आखिरी तक बेंगलुरु में खेले जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सपोर्ट तक को जानकारी देते सूत्र ने आगे कहा कि बेंगलुरु में मानसून थोडा देर से जुलाई तक आता है इसलिए हमें आईपीएल के बाद रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 के नॉकआउट मुकाबले बेंगलुरु में कराने का मन बनाया है. लीग चरण के बाद अब नॉकआउट के फाइनल मिलकर कुल 7 मुकाबले खेले जाने हैं.
IPL के चलते दो भागों में बंटी रणजी ट्रॉफी
बता दें कि रणजी ट्रॉफी का पहला लीग चरण आईपीएल से पहले ही 17 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट और आईपीएल को देखते हुए इस बार रणजी ट्रॉफी को दो भागों में बांट दिया गया था. जिसमें लीग चरण आईपीएल से पहले और नॉकआउट मुकाबले आईपीएल के बाद खेले जाने थे. लीग चरण की समाप्ति के बाद मध्य प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कुल 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है, अब इन टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










