नई दिल्ली। घरेलू सरजमीं पर जारी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सरफराज खान (Sarfraz Khan) ने पहले मैच में अपने बल्ले से कहर बरपा डाला है. जिसके चलते मुंबई (Mumbai) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) पर शिंकजा कस लिया है. सरफराज (Sarfraz Khan) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया है. सरफराज (Sarfraz Khan) की पिछली 9 पारियों में यह दूसरा दोहरा शतक है और वह एक तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. सरफराज ने मुंबई के लिए शुरूआत थोड़ी धीमी की थी लेकिन फिर वह सौराष्ट्र के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और 343 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें 24 चौके और 5 छक्के शामिल है.
ADVERTISEMENT
रहाणे ने भी जड़ा था शतक
मैच की बात करें तो मुंबई की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रहीं. कप्तान पृथ्वी शॉ सिर्फ एक रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सरफराज ने अपने टीम को संभाला और दोनों के बीच 252 रनों की साझेदारी हुई. रहाणे ने 290 गेंदों पर 129 रन बनाएं जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल है. गुरूवार को सरफराज ने शतक लगाया था और शुक्रवार को उन्होंने दोहरा शतक ठोक डाला और 401 गेंदों में 275 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 30 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. इस तरह मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया. जिसके चलते दिन के अंत तक सौराष्ट ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए थे.
20 लाख में बिके सरफराज
रणजी के पिछले सीजन में सरफराज ने 391 गेंदों में नाबाद 301 रन जड़ दिए थे जो उनका बेस्ट स्कोर है. इसके बाद उन्होंने 213 गेंदों में नाबाद 226 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उनके बल्ले से एक और 177 रनों पारी आई थी. इस तरह पिछले सीजन के 6 मैचों में 154 की औसत से 928 रन बनाए थे. जिसमें 112 चौके और 22 छक्के शामिल थे. रणजी में इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल 2022 में सरफराज को बड़ी कीमत नहीं मिली. सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा. हालांकि इससे पहले आईपीएल में सरफराज पंजाब और कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT










