Ranji Trophy : 203 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद नागालैंड के खिलाड़ी ने जड़ा शतक लेकिन झारखंड से 723 रन पीछे टीम

कोलकाता के ईडन गार्डेन्स (Eden Gardens, Kolkata) मैदान में खेले जा रहे मैच में झारखंड (Jharkhand) ने प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर चल रही नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल (Ranji Trophy Preliminary quarter final) में पहली पारी में 591 रन की बढत बना ली लेकिन फॉलोआन देने की बजाय दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स (Eden Gardens, Kolkata) मैदान में खेले जा रहे मैच में झारखंड (Jharkhand) ने प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर चल रही नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल (Ranji Trophy Preliminary quarter final) में पहली पारी में 591 रन की बढत बना ली लेकिन फॉलोआन देने की बजाय दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरी. पहली पारी की बढत के आधार पर अंतिम आठ में जगह बना चुके झारखंड (Jharkhand) ने दूसरी पारी में चौथे दिन की समाप्ति तक दो विकेट पर 132 रन बनाकर आखिरी दिन 723 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है. अब झारखंड की टीम अंतिम दिन जल्द से जल्द पारी घोषित करके नागालैंड (Nagaland) के सभी 10 विकेट चटकाकर विशाल जीत दर्ज करना चाहेगी. हालांकि मैच अगर ड्रॉ पर भी समाप्त होता है तब भी झारखंड पहली पारी में बढ़त के आधार पर अंतिम - 8 में जगह बना चुका है. 

 

203 ओवर कीपिंग करने के बाद जमाया शतक 

झारखंड के लिए सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह 106 गेंद में छह चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे. झारखंड ने इस मैच को बल्लेबाजी के अभ्यास के तौर पर लिया. उसने पहली पारी में 880 रन बनाए थे. इसके जवाब में नगालैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने नाबाद 122 रन बनाए. इससे पहले झारखंड की पहली पारी में 203 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद उन्होंने यह शानदार पारी खेली. जो कि उनके फिटनेस स्तर को भी दर्शाता है. नागालैंड के लिए पहली पारी में चेतन के अलावा सिर्फ श्रीकांत मुंडे ही 39 रन बनाकर झारखंड के गेंदबाजों का सामना कर सके जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए. 

 

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमके नदीम 

दूसरी तरफ झारखंड के लिए पहले बल्लेबाजी में अपने करियर की बेस्ट 177 रन की पारी खेलने वाले शाहबाज नदीम ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. नदीम ने 36.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 70 रन पर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा अनुकूल रॉय और सुशांत मिश्रा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. जबकि इससे पहले झारखंड के लिए पहली पारी में विराट सिंह ने 107 रन तो 17 साल के कुशाग्र ने 266 रन और अंत में शाहबाज ने शतक जमाकर नागालैंड के सामने पहली पारी में 880 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share