Ranji Trophy Semifinal : बंगाल के बल्लेबाजों ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों का निकाला दम, 438 रन बनाने के बाद दिए शुरुआती झटके

भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) सीजन के सेमीफाइनल मैच जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) सीजन के सेमीफाइनल मैच जारी है. जिसका पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर के मैदान में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच जारी है. इस मुकाबले में बंगाल के बल्लेबाजों ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों का दम निकाल डाला. जिससे उनकी टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरे दिन के अंत तक विशाल 438 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसकी टीम के 56 रन के स्कोर पर दो विकेट भी चटका डाले. जिससे बंगाल की टीम ने मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और मधर प्रदेश अभी भी 382 रन पीछे है.

 

बंगाल ने बनाए 438 रन
इंदौर के मैदान पर पहले दिन चार विकेट पर 307 रन बनाकर बंगाल की टीम आगे खेलने उतरी. मैच के दूसरे दिन उसकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 102 गेंदों पर आठ चौके के नुकसान पर 51 रन बना डाले. हालांकि बंगाल के लिए पहले दिन सुदीप कुमार की 213 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के से 112 रनों की पारी. जबकि अनुस्तुप मजुमदार की 206 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के से 120 रनों की शतकीय पारी खेली. इन दोनों की पारियों की मदद से बंगाल ने दूसरे दिन 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया. मध्य प्रदेश की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट कुमार कार्तिकेय ही ले सके.

 

382 रन पीछे मध्य प्रदेश
बंगाल के 438 रनों के विशाल लक्ष्य के बाद मध्य प्रदेश की शुरुआत सही नहीं रही और 43 रन के स्कोर तक उसके दो विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद सारांश जैन (17) और अनुभव अग्रवाल (4) रन बनाकर क्रीज पर नाबाद टिके हुए हैं. दिन के अंत तक मध्य प्रदेश ने दो विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे. बंगाल के लिए एक-एक विकेट आकाश दीप और इशान पोरेल ने लिए. जिससे मध्य प्रदेश की टीम अभी 382 रनों से पीछे है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share