Ranji Trophy Semifinal: भारतीय ओपनर ने मुश्किल हालात में जड़ा जबरदस्‍त शतक, आधी टीम आउट होने के बाद संभाला मोर्चा

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का सामना करने के लिए नागपुर में तैयारी कर रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का सामना करने के लिए नागपुर में तैयारी कर रही है. वहीं टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल (Ranji Trophy, Semifinal) मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेल डाली है. कर्नाटक से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहले दिन के अंत तक 246 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 110 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन 5 विकेट पर 229 रन बना डाले हैं. मयंक ने इससे पहले कर्नाटक के लिए इसी सीजन रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक भी जड़ा था.

 

मयंक ने जमाए पैर 
बेंगलुरु के मैदान में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल के पहले दिन सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कर्नाटक की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने मयंक अग्रवाल आए और उन्होंने क्रीज पर खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की. मयंक पूरे दिन क्रीज पर टिके रहे और सौराष्ट्र का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका. हालांकि मयंक के अलावा बाकी बल्लेबाज दूसरे छोर पर कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरथ ने मयंक का का साथ निभाया.

 

117 रनों की हुई साझेदारी 
112 रन पर कर्नाटक के पांच विकेट गिर चुके थे तभी मयंक और शरथ के बीच 6वें विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई. जिससे कर्नाटक ने दिन के अंत तक दमदार वापसी की. मयंक जहां दिन के अंत तक 246 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के के साथ 110 रन बनाकार नाबाद रहे. वहीं उनके साथ 143 गेंदों में चार चौके से 58 रन बनाकर शरथ भी क्रीज पर टिके हुए हैं. सौराष्ट्र के लिए पहले दिन सबसे अधिक दो विकेट कुशाग्र पटेल जबकि एक-एक विकेट चेतन सकारिया और प्रेरक मांकड़ ने लिए. अब मैच के दूसरे दिन मयंक जहां शतकीय पारी को विशाल पारी में बदलना चाहेंगे. वहीं सौराष्ट्र की टीम जल्द से जल्द कर्नाटक को समेटना चाहेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share