हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' का पलटवार, गाली-गलौज का लगाया आरोप, कहा- मिस्टर सो कोल्ड चैंपियन...

आंध्र क्रिकेट में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद हंगामा देखने को मिल रहा. अब हनुमा विहारी के आरोपों पर जवाब आया है.

Profile

Shakti Shekhawat

हनुमा विहारी के आरोपों पर आंध्र के क्रिकेटर पृध्वीराज ने जवाब दिया है.

हनुमा विहारी के आरोपों पर आंध्र के क्रिकेटर पृध्वीराज ने जवाब दिया है.

Highlights:

हनुमा विहारी ने आरोप लगाया कि एक राजनेता के बेटे की शिकायत पर उनसे कप्तानी छीन ली गई.

हनुमा विहारी के आरोपों के बाद शक के घेरे में मौजूद खिलाड़ी ने पहचान उजागर की और पलटवार किया.

भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने 26 फरवरी को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें टीम में शामिल राजनेता के बेटे पर चिल्लाने के बाद पद से हटा दिया गया. इससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं और आगे कभी आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे. इस मामले में अब उस खिलाड़ी का भी जवाब आया है जिस पर हनुमा ने आरोप लगाए थे. इस खिलाड़ी का नाम कुंत्रपकम नरसिम्हा पृध्वीराज है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए हनुमा पर पलटवार किया और उन पर सिम्पैथी कार्ड खेलने का आरोप लगाया.

 

पृध्वीराज ने कहा कि वह अश्लील भाषा को कभी सहन नहीं करेंगे. उन्होंने लिखा, 

 

सभी को हैलो. मैं ही वह शख्स हूं जिसे आप लोग कमेंट बॉक्स में ढूंढ़ रहे थे. आप लोगों ने जो कुछ भी सुना वह पूरी तरह से गलत है. कोई भी खेल से बड़ा नहीं है और मेरा आत्म सम्मान किसी भी चीज से बहुत ऊपर है. निजी हमले और अश्लील भाषा किसी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती. टीम में सबको पता है कि उस दिन क्या हुआ था. आप इससे बेहतर नहीं हो जाएंगे श्रीमान तथाकथित चैंपियन. जितना चाहो उतना इस सिम्पेथी कार्ड को खेलो.

 

 

 

कौन हैं पृध्वीराज

 

पृध्वीराज ने अभी तक आंध्र के लिए एक लिस्ट ए मैच खेला है. उन्होंने यह मुकाबला दिसंबर 2023 में यूपी की ओर से खेला था और इसमें 35 रन बनाए थे. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे कोई फर्स्ट क्लास मुकाबला नहीं खेल सके हैं.

 

हनुमा विहारी ने क्या आरोप लगाए थे

 

इससे पहले भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हनुमा ने सोशल मीडिया के जरिए आंध्र एसोसिएशन पर अपने साथ गलत बर्ताव और एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. आंध्र की टीम 26 फरवरी को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई. उसे करीबी मुकाबले में मध्य प्रदेश से चार रन की हार मिली.

 

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

IND vs ENG: रांची में चमका 'शुभ-ध्रुव तारा', टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, 'बैजबॉल' का घमंड तोड़ इंग्लैंड को सुंघाई जमीन

Ishan Kishan Update: हार्दिक पंड्या की टीम से इशान किशन बाहर! दूसरी टीम से जुड़ने पर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share