ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बुरा हाल, 7 साल में 10वीं बार सिर पर लगी चोट, खतरे में पड़ा करियर

Will Pucovski Concusstion: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोवस्की एक बार फिर से सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए. जानिए इस बार कब, कहां और कैसे चोट लगी.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

विल पुकोवस्की को कई बार सिर पर चोट लग चुकी है.

विल पुकोवस्की को कई बार सिर पर चोट लग चुकी है.

Story Highlights:

विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से काफी उम्मीदें हैं.

विल पुकोवस्की जब भी क्रिकेट के मैदान पर लौटते हैं तब चोटिल हो जाते हैं.

Will Pucovski Concusstion: ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बल्लेबाज विल पुकोवस्की को एक बार फिर से सिर में गेंद लगी है. शेफील्ड शील्ड के मुकाबले में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ मैच में उनके हेलमेट पर तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ की बॉल लगी. पुकोवस्की को पारी की अपनी दूसरी ही गेंद पर चोट लगी. इसके बाद वे घुटनों के बल क्रीज में ही बैठ गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर और विक्टोरिया के फिजियो ने उन्हें संभाला. पुकोवस्की कुछ देर तक क्रीज में ही बैठे रहे और इसके बाद मैदान से बाहर चले गए. फरवरी 2017 से यह इस 26 साल के बल्लेबाज के साथ सिर पर चोट लगने की 10वीं घटना है. इनके अलावा वे स्कूली दिनों में भी इस तरह से चोटिल हो चुके हैं.

 

क्रिकेट विक्टोरिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, पुकोवस्की मैदान से बाहर चले गए और मेडिकल स्टाफ उनकी देखरेख कर रहा. आगे ज्यादा जानकारी मुहैया कराई जाएगी. पुकोवस्की के बाहर होने पर कैंपबेल केलावे को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. तस्मानिया से विक्टोरिया को 442 रन का लक्ष्य मिला है.

 

 

पुकोवस्की कन्कशन से उबरकर ही लौटे थे

 

पुकोवस्की करियर में कई बार कन्कशन के शिकार हो चुके हैं. पिछले महीने ही उन्होंने इस तरह की चोट से उबरते हुए वापसी की थी. तब उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शतक लगाया था. कन्कशन के अलावा वे मेंटल हेल्थ को लेकर भी परेशान रहे हैं. उन्होंने साल 2014 में अपने साथ हुए हादसों पर बात की थी. उन्होंने कहा था,

 

मेरे लिए कन्कशन से बड़ी समस्या मेंटल हेल्थ है. मुझे अपनी लॉन्ग टर्म हेल्थ का डर नहीं है. मेरे लिए मेंटल हेल्थ ज्यादा मुश्किल है. एक दिन मैं अपनी पूरी कहानी कहने को तैयार हो जाऊंगा और तब शायद इसका कोई मतलब होगा. मेरे करीबी लोगों को मैंने बताया है कि मुझ पर क्या बीती है और सबने यही कहा कि हे भगवान लाखों सालों में हम इसको समझ नहीं पाएंगे.

 

पुकोवस्की को कब-कब लगी सिर पर चोट

 

पुकोवस्की के साथ सिर पर चोट लगने की पहली घटना स्कूल में फुटबॉल मैच की बताई जाती है. इसके बाद नेट्स में बैटिंग करते हुए चोट लगी. फरवरी 2017 में फर्स्ट क्लास डेब्यू पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. जानिए पुकोवस्की कब-कब सिर पर चोट के शिकार बने

कब लगी चोटकहां लगी चोट
फरवरी 2017फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू पर फील्डिंग करते हुए
अक्टूबर 2017क्वींसलैंड के खिलाफ मुकाबले में हेलमेट पर गेंद लगी
नवंबर 2017तस्मानिया के खिलाफ मुकाबले में हेलमेट पर गेंद लगी
मार्च 2018न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मुकाबले में बाउंसर हेलमेट पर लगा
फरवरी 2020पिच पर बल्ला फंसने के बाद गिरे
दिसंबर 2020भारत के खिलाफ मुकाबले में हेलमेट पर गेंद लगी
अक्टूबर 2021नेट्स में हेलमेट पर गेंद लगी
फरवरी 2022वॉलीबॉल सिर से टकराई
जनवरी 2024 साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हेलमेट पर गेंद लगी
मार्च 2024तस्मानिया के खिलाफ हेलमेट पर गेंद लगी


ये भी पढ़ें

NZ vs AUS : 8 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, नाथन लायन ने 10 विकेट लेकर टीम को 172 रनों की दिलाई बड़ी जीत
NZ vs AUS : 9 साल से ऑस्ट्रेलिया के सामने ढेर न्यूजीलैंड, 13 सालों से पड़ोसियों के खिलाफ टेस्ट जीत को तरसती कीवी टीम
WTC Points Table Update : न्यूजीलैंड की हार से रोहित शर्मा की टेस्ट टीम इंडिया बनी नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को जीतकर भी नहीं हुआ बड़ा फायदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share