ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर 6 साल में 6 टीमों को एकतरफा रौंदा, भारत के आगे दो बार टूटा घमंड

टीम इंडिया के अलावा कोई टीम पिछले छह साल में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में एक भी टेस्ट नहीं हरा पाई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा. इस नतीजे के बाद सीरीज कंगारू टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका का 47 मैच में यह पहला ड्रॉ है. इस नतीजे के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का अपनी धरती पर टेस्ट में दबदबा बरकरार रहा. दिसंबर 2016 के बाद से इस टीम ने अपनी जमीन पर 33 टेस्ट खेले हैं इनमें से 24 जीते हैं और पांच ड्रॉ कराए हैं. केवल चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आप जानकर चौंक जाएंगे कि यह चारों हार उसे भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों मिली है. टीम इंडिया के अलावा कोई टीम पिछले छह साल में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में एक भी टेस्ट नहीं हरा पाई है.

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 के दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती. इस दौरान उसने 2-1 के समान अंतर से दोनों बार जीत हासिल की है. 2018 के दौरे पर विराट कोहली तो 2020 में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम को कामयाबी मिली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार-चार मैच की टेस्ट सीरीज होती है. 2018 में टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. इससे पहले कभी उसे यहां सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं मिली थी. तब सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा था. अगर बारिश ने खलल न डाली होती तो शायद वह मैच भी भारत के नाम होता क्योंकि टीम इंडिया उसमें हावी थी.

 

2020 में भारत ने फिर से अपनी कामयाबी दोहराई. उसने एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद वापसी की थी. रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न और ब्रिस्बेन में टेस्ट जीते और लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज फतेह की. इस सीरीज के दौरान सिडनी टेस्ट बराबरी पर छूटा. हनुमा विहारी और अश्विन ने चोटिल होने के बाद भी बैटिंग संभाले रखी थी.

 

बाकी टीमों का बुरा हाल

अगर बाकी टीमों की बात की जाए तो इंग्लैंड ने दिसंबर 2016 से ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट खेले हैं. इनमें से आठ हारे और दो ड्रॉ हुए हैं. पाकिस्तान ने पांच टेस्ट खेले हैं और पांच हारे हैं. श्रीलंका ने इस अवधि में दो टेस्ट खेले और दोनों हारे. न्यूजीलैंड ने तीन व वेस्ट इंडीज ने दो खेले और सभी में ऑस्ट्रेलिया जीता. साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट की सीरीज खेली और इनमें से दो मैच गंवाए तो एक मैच बराबरी पर छूटा. अगर बारिश ने बाधा नहीं डाली होती तो यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया जीत सकता था. उसने प्रोटीयाज टीम को फॉलोऑन दे दिया था लेकिन मैच में समय नहीं बचा था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share